उज्जैन। गुजरा सप्ताह नए कोरोना मामलों के लिहाज से राहत वाला रहा, क्योंकि बीते 8 दिनों में 4 नए पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद पिछले 6 दिनों में एक भी नया केस नहीं आया है। इस दौरान 12 हजार से ज्यादा संदिग्ध मरीजों की जाँच की जा चुकी है। फिलहाल जिले में कोरोना कंट्रोल में नजर आ रहा है, लेकिन तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि 1 माह पहले जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जिले में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की जाँच का दायरा बढ़ाकर 1500 से 2000 रखने का निर्णय लिया था। ताकि जल्द से जल्द जिले में कोरोना के नए मरीजों की पहचान हो सके और उपचार कर जिले को एक बार फिर कोरोना मुक्त कराया जा सके। जिले में इससे पहले के 34 दिनों में दो बार उज्जैन जिला कोरोना से मुक्त हो गया था। लेकिन 28 मई को फिर से एक नया मरीज सामने आ गया था। इसके अगले दिन 29 मई को भी दो मरीज और मिल गए थे। इसके अलावा इसी दिन एक महिला मरीज को माधवनगर अस्पताल में कोरोना उपचार के लिए भर्ती किया गया था। हालांकि इस महिला को अभी तक स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में कोरोना मरीज के रूप में दर्ज नहीं किया गया है। इधर 30 मई से लेकर कल शाम तक 6 दिनों में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस हफ्ते कोरोना जिले में कंट्रोल में रहा है। लेकिन जिस तरह लोग बाजारों में लापरवाही कर रहे हैं उसे देखते हुए तीसरी लहर के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता।
12273 संदिग्धों की जाँच
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रतिदिन कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 8 दिनों में जाँच का दायरा बढ़ा हैं। आंकलन करने पर पाया गया कि 27 जुलाई तक कुल 409575 नमूनों की जाँच हो चुकी थी, जबकि 28 जुलाई को 1867 नमूने जाँचे गए थे। इसमें 1 पॉजीटिव मरीज सामने आया था। इसके अगले दिन 29 जुलाई को 1483 सेम्पलों की जाँच में 2 नए केस और मिल गए थे, वहीं कल शाम को 1399 सेम्पलों की जाँच के साथ ही इन 8 दिनों में 12273 सेम्पलों की जाँच हो चुकी थी। हालांकि कल भी कोई नया केस सामने नहीं आया और कल शाम तक कुल 421848 नमूनों की जाँच स्वास्थ्य विभाग कर चुका है।
4 नए मामले, 1 रिकार्ड में नहीं
इसी प्रकार बीते 8 दिनों में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए है। इनमें से 3 का स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में विवरण दिया जा रहा है, जबकि 1 महिला मरीज जो माधवनगर अस्पताल में भर्ती है उसे अभी तक स्वास्थ्य विभाग की पॉजीटिव मरीजों की गिनती में नहीं लियाहै।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved