राजौरी । राजौरी जिले (Rajouri District) के सीमांत इलाके थन्ना मंडी में सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकियों (terrorists) के बीच गुरुवार देर रात से जारी मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। माना जा रहा है कि यह आतंकी सीमापार से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में घुसे हैं। मुठभेड़ फिलहाल जारी है।
राजौरी जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे थन्ना मंडी इलाके के रहने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने कुछ संदिग्ध देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व सेना की संयुक्त टीम ने इलाके के साथ सटे जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान पेड़ों के पीछे छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने अभी तक दो आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ फिलहाल जारी है। क्षेत्र में अभी और कितने आतंकी मौजूद हैं इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved