इन्दौर। नेशनल हाईवे (national highway)(राष्ट्रीय राजमार्ग) पर टोल कंपनियों (toll companies) की लेटलतीफी (delay) और मरम्मत (repair) में आनाकानी पर लगाम लगाने के लिए अब वीडियोग्राफी-रिकार्डिंग (videography-recording) कराई जा रही है। इंदौर नेशनल हाईवे अथॉरिटी (national highway authority) के पांच नेशनल हाईवे (national highway) पर वीडियोग्राफी (videography-recording) कराई जा चुकी है। इससे अथॉरिटी को ट्रिब्यूनल विवाद में अपना पक्ष रखने में मजबूती होगी, वहीं टोल कंपनी (toll companies) भी काम में आनाकानी नहीं कर सकेगी।
ट्रिब्यूनल विवाद में रहेगा उपयोगी
नेशनल हाईवे अथॉरिटी (national highway authority) टोल कंपनी (toll company) को मार्ग सुधारने के बारे में नोटिस तो देती है, लेकिन टोल कंपनी (toll company) इसे गंभीरता से नहीं लेती, जिसके कारण टोल कंपनी (toll company) और अथॉरिटी के बीच विवाद ट्रिब्यूनल में चला जाता है। वहां पर भी टोल कंपनी का पक्ष ही हमेशा भारी रहता है। अब वीडियोग्राफी होने के बाद टोल कंपनी (toll company) मनमाने ढंग से अपना पक्ष नहीं रख पाएगी और उसे मार्ग को हमेशा दुरुस्त रखना होगा। समय-समय पर वीडियोग्राफी जारी रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved