img-fluid

टोल कंपनी की आनाकानी पर लगाम, नेशनल हाईवे की वीडियोग्राफी, गड्ढे और मार्किंग करेंगे चिह्नित

August 06, 2021

इन्दौर। नेशनल हाईवे  (national highway)(राष्ट्रीय राजमार्ग) पर टोल कंपनियों (toll companies) की लेटलतीफी (delay) और मरम्मत (repair) में आनाकानी पर लगाम लगाने के लिए अब वीडियोग्राफी-रिकार्डिंग (videography-recording) कराई जा रही है। इंदौर नेशनल हाईवे अथॉरिटी (national highway authority) के पांच नेशनल हाईवे (national highway) पर वीडियोग्राफी (videography-recording) कराई जा चुकी है। इससे अथॉरिटी को ट्रिब्यूनल विवाद में अपना पक्ष रखने में मजबूती होगी, वहीं टोल कंपनी (toll companies) भी काम में आनाकानी नहीं कर सकेगी।



वाहनों के बिना रुके सरपट गुजरने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से राजमार्ग का निर्माण किया जाता है, जिस पर टोल कंपनी (toll companies) वाहनों से टोल वसूलती (repair) है, लेकिन मार्ग के निर्माण में लेतलाली भी होती है और बनने के बाद इसकी मरम्मत ठीक से नहीं हो पाती। केंद्र सरकार ( central government) की ओर से नेशनल हाईवे अथॉरिटी (national highway authority) इन मार्ग की देखरेख करती है, लेकिन टोल कंपनी (toll company) संचालक अपने रुतबे के आगे अथॉरिटी को कमजोर मानते हैं और मार्ग की मरम्मत में लेतलाली करते रहते हैं। वाहन चालकों को खराब मार्ग से गुजरना तो पड़ता ही है, साथ ही इसका टोल भी चुकाना होता है। अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने हर राष्ट्रीय राजमार्ग की वीडियोग्राफी कराने का निर्णय लिया है। इंदौर अथॉरिटी के अंतर्गत पांच नेशनल हाईवे आते हैं, जिनकी वीडियोग्राफी तकरीबन पूरी हो चुकी है।

ट्रिब्यूनल विवाद में रहेगा उपयोगी
नेशनल हाईवे अथॉरिटी (national highway authority) टोल कंपनी (toll company) को मार्ग सुधारने के बारे में नोटिस तो देती है, लेकिन टोल कंपनी (toll company) इसे गंभीरता से नहीं लेती, जिसके कारण टोल कंपनी (toll company) और अथॉरिटी के बीच विवाद ट्रिब्यूनल में चला जाता है। वहां पर भी टोल कंपनी का पक्ष ही हमेशा भारी रहता है। अब वीडियोग्राफी होने के बाद टोल कंपनी (toll company) मनमाने ढंग से अपना पक्ष नहीं रख पाएगी और उसे मार्ग को हमेशा दुरुस्त रखना होगा। समय-समय पर वीडियोग्राफी जारी रहेगी।


Share:

जल्द तबाह हो जाएगा दुनिया का ये बड़ा देश, सूरज के ठंडा होने से बर्फ में जम जाएंगे लोग

Fri Aug 6 , 2021
डेस्‍क। ग्लोबल वॉर्मिंग (Global Warming) दुनियाभर के लिए बेहद बड़ी समस्या बनकर उभरा है. ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण दुनिया का लगभग हर देश अफेक्ट हुआ है. मौसम में परिवर्तन (Change In Climate) से लेकर कई जीव-जंतुओं पर भी इसका असर देखने को मिला है. हालांकि, कुछ ऐसे देश हैं जिनके अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved