टोक्यो। भारत के पहलवान दीपक पुनिया (Deepak Punia) को यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक के पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा (Men’s Freestyle 86kg) भार वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले (Bronze medal match) में सैन मरिनो के माइल्स अमीन के हाथों 2-4 से हार (Lost ) का सामना करना पड़ा।
दीपक को बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका के डेविड टेलर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दीपक से कांस्य पदक जीतने की उम्मीद थी। हालांकि, इस हार के साथ ही उनसे कांस्य लाने की उम्मीद भी टूट गई।
कांस्य पदक के मुकाबले में दीपक ने पहले पीरियड में शुरूआती दो अंक जुटाए लेकिन अमीन ने भी एक अंक हासिल किया। इसके साथ ही दीपक पहले पीरियड में अमीन पर भारी रहे और उन्होंने 2-1 की बढ़त ली।
दूसरे पीरियड में अमीन ने वापसी कर दो अंक जुटाकर 3-2 की बढ़त बनाई। इसके बाद उन्होंने फिर दीपक को चित्त कर एक अंक बटोरा और 4-2 की बढ़त लेकर मुकाबले को जीत कांस्य पदक हासिल किया।
दीपक अपनी शुरूआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सके और उनका टोक्यो ओलंपिक में सफर यहीं समाप्त हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved