• img-fluid

    सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है ड्रेगन फ्रूट, फायदें जान चौक जाओगे

  • August 05, 2021


    ड्रैगन एक फ्रूट की किस्म है जो साउथ अमेरिका में पाया जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम हिलोकेरेस अंडटस है। यह एक किस्म की बेल पर लगने वाला फल है, जो कैक्टेसिया फैमिली से संबंधित है। इसके तने गूदेदार और रसीले होते हैं। ड्रैगन फ्रूट में ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स, विटमिन सी और भरपूर फाइबर (fiber) पाया जाता है। डायबिटीज, हार्ट और कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने में ये फल आपकी मदद करता है। ड्रैगन फ्रूट में लायकोपीन और बीटा कैरोटीन (beta carotene) होता है जिससे कैंसर और हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है। खास बात ये है कि कोरोना काल में ड्रैगन फ्रूट (dragon fruit) आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है। इसमें भरपूर आयरन होता है और पाचन भी ठीक रखता है। जानते हैं ड्रैगन फ्रूट के फायदे।

    कहां पैदा होता है ड्रैगन फ्रूट
    ड्रैगन फ्रूट साउथ अमेरिका (South America) में सबसे ज्यादा पाया जाता है। यह एक बेल पर लगने वाला फल है, जो कैक्टेसिया फैमिली से संबंधित है। इसका तना गूदेदार और रसीला होता हैं। ऊपर से ये फल हल्का पिंक होता है जिस पर कांटे लगे होते हैं। अंदर से ये सफेद निकलता है।

    ड्रैगन फ्रूट के फायदे
    ड्रैगन फ्रूट आपको पेट की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इससे पेट और आंत के गुड माइक्रोबायोम (good microbiome) बढ़ते हैं जिससे पेट और आंत से जुड़े विकार दूर हो जाते हैं। इस फल में भरपूर फाइबर होता है जिससे पाचन तंत्र अच्छा रहता है।

    ड्रैगन फ्रूट कैल्शियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम (Phosphorus and Magnesium) काफी मात्रा में होता है जिससे आपकी हड्डियां और दांत मजबूत होते हैं। ड्रैगन फ्रूट में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट से गठिया में भी आराम मिलता है
    ड्रैगन फ्रूट आपके इम्यून सिस्टम (immune system) को बूस्ट करने में मदद करता है। इसमें विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। साथ ही आप शरीर को कई बीमारियों से बचा सकते हैं।



    ड्रैगन फ्रूट में नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट (Natural Antioxidants) होते हैं इसमें फ्लेवोनोइड, एस्कॉर्बिक एसिड, फेनोलिक एसिड और फाइबर होता है। जिससे ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। अगर आपको डायबिटीज (diabetes) के खतरे से बचना है तो आप डाइट में ड्रैगन फ्रूट को शामिल कर सकते हैं।

    ड्रैगन फ्रूट में छोटे-छोटे काले बीज होते हैं। इन बीज में ओमेगा-3 और ओमेगा-9 फैटी एसिड पाया जाता है। इससे आपका हार्ट हेल्दी और मजबूत बनता है।

    ड्रैगन फ्रूट बेड कोलेस्ट्रॉल को घटाने में मदद करता है। ये लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है।

    Share:

    विपक्ष ने गतिरोध के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराते हुए राज्यसभा में कहा, पेगासस पर चर्चा को तैयार

    Thu Aug 5 , 2021
    नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajyasabha) में विपक्ष (Opposition) के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने गुरुवार को गतिरोध (Deadlock) के लिए केंद्र (Center) को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विपक्ष पेगासस (Pegasus) जासूसी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार (Ready to discuss) है। उन्होंने कहा, चर्चा अभी शुरू करें, हम तैयार हैं। कांग्रेस नेता ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved