|
नागदा। पति-पत्नि के विवाद में पुलिस द्वारा पति के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर बुधवार को बिरलाग्राम थाने में प्रभारी के साथ झूमाझटकी हो गई। इस दौरान काफी देर तक हंगामा मचा। वहां पहुंचकर मंडी थानाप्रभारी ने मामला शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरलाग्राम के मेहतवास क्षेत्र से एक महिला विगत 10-15 दिन से लापता थी जिसकी गुमशुदगी उसके पति द्वारा पुलिस थाने में की गई थी। बताया जा रहा है कि महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। दो दिन पूर्व महिला लौटी तो पति ने उसे अपने साथ रखने से इन्कार कर दिया। इस बात पर हुए विवाद के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचने पर पुलिस ने महिला, पति एवं व जिसके साथ गई थी उन तीनों को थाने पर बुलाया। इस दौरान पुलिस ने महिला के पति के साथ मारपीट की तो इसके विरोध मे क्षेत्रवासी थाने पर ही धरने पर बैठ गए। पति के पक्ष में पुलिस थाने पहुंचे भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी हेमंतसिंह जादौन के खिलाफ पहले तो नारेबाजी की बाद में जब थाना प्रभारी बातचीत करने पहुंचे तो उस दौरान भाजपा नेता रविन्द्र यादव व थाना प्रभारी जादौन के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि यादव ने थाना प्रभारी पर हाथ उठाने का प्रयास किया। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी ने यादव को पकड़कर थाने ले गए। हांलाकि बाद में मंडी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे और सभी को समझा कर मामला शांत किया । इस घटना के विरोध में भाजपा नेता व मेहतवास क्षेत्र के लोगों ने बिरलाग्राम के मुख्य मार्ग पर जक्काजाम भी किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved