नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर शो ‘अनुपमा’ (Anupama) टीआरपी के मामले में सबके छक्के छुड़ा रहा है. इस शो ने काफी कम समय में दर्शकों का ऐसा अटेंशन पा लिया है कि ये सभी का फेवरेट हो चुका है. लेकिन आने वाले वक्त में इसी तरह की दमदार कहानियों के भरे कई टीवी शोज छोटे पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं. तो क्या इस शोज से ‘अनुपमा’ को टक्कर मिलने वाली है? ये तो वक्त ही बताएगा.
चीकू की मम्मी दूर की(Cheeku ki mummy dur ki)
गुल खान के निर्देशन में बने इस शो के पोस्टर और प्रोमो वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. शो की कहानी रिश्तों में उलझी और इमोशन्स से भरी होगी. परिधि शर्मा इस शो के जरिए लंबे वक्त बाद कमबैक करने वाली हैं.
मीत(Meet)
जी टीवी पर 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा ये शो पहलवानी और लड़कियों को इस खेल में पेश आने वाली मुश्किलों के बारे में बहुत कुछ बताएगा. शो को देखते हुए आपको फिल्म दंगल की यादें जरूर आएंगी.
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई युवा अध्याय(Punyashloka Ahilyabai Yuwa Adhyay)
छोटे पर्दे का ये सुपरहिट शो एक बार फिर से वापसी करने के लिए तैयार है. इस शो को पहले भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और अब 16 अगस्त से ये शो एक बार फिर से वापसी करने को तैयार है.
रिश्तों का मांझा(Rishton ka Manjha)
इस शो के टीजर और प्रोमो वीडियो भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. दर्शक इस शो के अभी से कनेक्ट होने लगे हैं. तो फिर एक बार शो की शुरुआत होने के बाद फैंस का रिस्पॉन्स कैसा होगा? ये तो वक्त ही बताएगा.
बालिका वधू 2(Balika Vadhu 2)
छोटे पर्दे के सबसे हिट टीवी शोज की बात हो और इसमें ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu-2) का जिक्र ना आए ऐसा कैसे हो सकता है? इस सुपरहिट शो का दूसरा सीजन भी जल्द ही एक बार फिर से वापसी करने के लिए तैयार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved