चंडीगढ़। पिछले कुछ दिनों से पंजाब कि राजनीति मे की बड़े उतार चड़ाव देखने को मिले, इसी बीच एक और खबर आ रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amrinder Singh) के प्रधान सलाहकार के पद से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। प्रशांत किशोर ने अमरिंदर को एक खत में कहा कि “मैं सक्रिय राजनीति से अस्थायी तौर पर ब्रेक चाहता हूं, इसलिए मैं आपके प्रधान सलाहकार (Chief Advisor) पद की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता। भविष्य में मुझे क्या करना है यह मुझे अभी तय करना बाकी है। इसलिए मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि मुझे इस पद से मुक्त कर दिया जाए। मुझे इस पद के लिए चुनने के लिए आपका शुक्रिया”।
बता दे पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। अमरिंदर सिंह ने इसी साल मार्च में किशोर को अपना प्रधान सलाहकार के पद पर नियुक्त किया था। बीते दिनों प्रशांत किशोर काफी एक्टिव नजर आए थे। उनकी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मुलाकात भी हुई थी। इसके बाद कांग्रेस की एक बैठक हुई, जिसमें राहुल और पीके की मुलाकात का जिक्र किया गया था और प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री की संभावनाओं पर चर्चा की। यह बैठक 22 जुलाई को हुई थी, जिसमें कमलनाथ, मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी जैसे बड़े नेता शामिल हुए थे। बैठक में जो निष्कर्ष सामने आया था, उसके मुताबिक पीके का पार्टी में आना फायदेमंद साबित हो सकता है लेकिन उनका रोल तय होना चाहिए। जेडीयू के साथ जिस तरह से पीके का सफर रहा, उसे देखते हुए कांग्रेस अपने यहां उनके रोल को लेकर लकीर खींच सकती है।