img-fluid

प्रशांत किशोर ने कैप्टन अमरिंदर के प्रधान सलाहकार के पद से दिया इस्तीफा

August 05, 2021

चंडीगढ़। पिछले कुछ दिनों से पंजाब कि राजनीति मे की बड़े उतार चड़ाव देखने को मिले, इसी बीच एक और खबर आ रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amrinder Singh) के प्रधान सलाहकार के पद से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। प्रशांत किशोर ने अमरिंदर को एक खत में कहा कि “मैं सक्रिय राजनीति से अस्थायी तौर पर ब्रेक चाहता हूं, इसलिए मैं आपके प्रधान सलाहकार (Chief Advisor) पद की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता। भविष्य में मुझे क्या करना है यह मुझे अभी तय करना बाकी है। इसलिए मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि मुझे इस पद से मुक्त कर दिया जाए। मुझे इस पद के लिए चुनने के लिए आपका शुक्रिया”।



बता दे पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। अमरिंदर सिंह ने इसी साल मार्च में किशोर को अपना प्रधान सलाहकार के पद पर नियुक्त किया था। बीते दिनों प्रशांत किशोर काफी एक्टिव नजर आए थे। उनकी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मुलाकात भी हुई थी। इसके बाद कांग्रेस की एक बैठक हुई, जिसमें राहुल और पीके की मुलाकात का जिक्र किया गया था और प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री की संभावनाओं पर चर्चा की। यह बैठक 22 जुलाई को हुई थी, जिसमें कमलनाथ, मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी जैसे बड़े नेता शामिल हुए थे। बैठक में जो निष्कर्ष सामने आया था, उसके मुताबिक पीके का पार्टी में आना फायदेमंद साबित हो सकता है लेकिन उनका रोल तय होना चाहिए। जेडीयू के साथ जिस तरह से पीके का सफर रहा, उसे देखते हुए कांग्रेस अपने यहां उनके रोल को लेकर लकीर खींच सकती है।

Share:

जम्मू-कश्मीर: आर्टिकल 370 हटने के दो साल पूरे, अब तक हुए हैं ये बड़े बदलाव; फैसले के बाद के हालात

Thu Aug 5 , 2021
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के आज दो साल पूरे हो गए हैं। सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांट दिया। इन दो सालों में जम्मू-कश्मीर ने बदलाव के कई चरण देख लिए हैं। यहां विकास और रोजगार (growth and employment) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved