मुंबई । वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 206.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,576.64 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 30.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,288.95 के स्तर पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 54,576.64 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
बीते सत्र में सेंसेक्स 546.41 प्वाइंट की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के आखिरी में सेंसेक्स 546.41 प्वाइंट की तेजी के साथ 54,369.77 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 128.05 प्वाइंट की तेजी के साथ 16,258.80 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 247.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,071.22 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 64.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,195.25 के स्तर पर खुला था. मंगलवार को सेंसेक्स 872.73 प्वाइंट यानी 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 53,823.36 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 245.60 प्वाइंट यानी 1.55 फीसदी की मजबूती के साथ 16,130.75 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में डॉ लाल पैथलैब, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, कंटेनर कॉर्पोरेशन, पीआई इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टेक महिंद्रा, मेट्रोपोलिस, मदरसनसुमी, अशोक लीलेंड, रिलायंस और विप्रो में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसटावर्स, बोस, भेल, पीएनबी, एचपीसीएल, सेल, वेदांता, ओएनजीसी और केनरा बैंक में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved