नई दिल्ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार है. WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार को भुलाते हुए भारतीय टीम दूसरे डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. इसके अलावा कोहली भी अपनी कप्तानी में इंग्लैंड की धरती पर पहला सीरीज जीतने के लिए बेताब होंगे. कोहली टेस्ट सीरीज में कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में कई बड़े रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं.
8000 टेस्ट रन: कोहली अब तक 92 टेस्ट मैचों में 7547 रन बना चुके हैं. उन्हें 8000 का आंकड़ा छूने के लिए 453 रनों की जरूरत है. कोहली ने इंग्लैंड के पिछले दौरे में (2018) पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 593 रन बनाए थे. कोहली अगर अपना पिछला प्रदर्शन दोहराते हैं तो यह रिकॉर्ड आसानी से बना लेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ 2000 टेस्ट रन: कोहली ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 23 टेस्ट मैचों 1742 रन बनाए हैं. वह साल 2016 से ही इंग्लैंड के खिलाफ फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली इस सीरीज में 258 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर (2535) और सुनील गावस्कर (2483) की लीग में आ जाएंगे. दूसरी ओर राहुल द्रविड़ (1950) और गुंडप्पा विश्वनाथ (1880) को पीछे छोड़ देंगे.
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक: एक और शतक के साथ कोहली न केवल अपने लंबे समय से चले आ रहे शतक के सूखे को तोड़ देंगे, बल्कि बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे. फिलहाल कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग (41 शतक) के साथ संयुक्त रूप से नंबर वन हैं.
कोहली ने नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक दर्ज है. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पॉन्टिंग (71) हैं. इस सीरीज में दो शतक लगाते ही कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे.
क्लाइव लॉयड से निकलेंगे आगे: एक और टेस्ट जीत के साथ कोहली बतौर कप्तान क्लाइव लॉयड के सर्वाधिक टेस्ट जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. कोहली और विंडीज के पूर्व महान कप्तान दोनों ने 36-36 टेस्ट मैच जीते हैं. एक जीत के साथ ही कोहली 5वें सबसे सफल टेस्ट कप्तान का तमगा हासिल कर लेंगे.
SENA देशों में सबसे सफल एशियाई कप्तान: एक और जीत के साथ कोहली सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) के खिलाफ सबसे सफल एशियाई कप्तान बन जाएंगे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद और कोहली दोनों ने सेना देशों में चार-चार टेस्ट मैच जीते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved