• img-fluid

    आज से खुला ये मनी फंड, सिर्फ 5000 जमा करें, एक साल में मिलेगा मोटा रिटर्न

  • August 04, 2021

    नई दिल्ली. अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपके पास आज से शानदार मौका खुल गया है. जहां आप कम पैसे लगाकर सालभर के अंदर मोटा रिटर्न पा सकते हैं. दरअसल, देश के सबसे तेजी से बढ़ते फंड हाउस में से एक मिरे एसेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने आज मिरे एसेट मनी मार्केट फंड (Mirae Asset Money Market Fund) के लॉन्च का ऐलान किया.

    यह एक ओपन एंडेड डेट स्कीम है जो कि मनी मार्केट (Money Market)साधनों में निवेश करती है. यह नया फंड ऑफर (NFO) आज यानी 4 अगस्त, 2021 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया और 10 अगस्त, 2021 को बंद होगा. यह स्कीम 12 अगस्त से लगातार बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुल जाएगी. इस फंड को निफ्टी मनी मार्केट इंडेक्स के द्वारा बेंचमार्क किया जाएगा और इसका प्रबंधन महेंद्र जाजू द्वारा किया जाएगा.

    जानें इस फंड की खासियत

    • यह उन निवेशकों के लिए आदर्श है जिनका निवेश लक्ष्य 1 साल तक के लिए होता है.
    • इसका लक्ष्य बेहतर जोखि‍म समायोजित रिटर्न देना होता है.
    • निवेश प्राथमिक रूप से ऐसे मनी मार्केट साधनों में किया जाता है जिनकी मैच्योरिटी एक साल तक होती है.
    • इसके पोर्टफोलियो की अवधि‍ 6 महीने से 1 साल की होती है.
    • यह फंड प्रमुखता से रोलडाउन रणनीति को अपनाता है, जिसमें यह 6 महीने से 1 साल की अवधि‍ को बनाए रखता है.
    • इस फंड में रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान का विकल्प दिया गया है जिसमें ग्रोथ विकल्प, आय वितरण और पूंजी निकासी (IDCW) विकल्प (भुगतान एवं पुन: निवेश) शामिल हैं.

    क्या होते हैं मनी मार्केट फंड?
    मनी मार्केट फंड अन्य सभी डेट योजनाओ में यह घोषि‍त लक्ष्य रखते हैं कि वे प्राथमिक रूप से मनी मार्केट साधनों में निवेश करेंगे. फंड मैनेजर 1 साल तक की परिपक्वता अवधि‍ वाले साधनों में निवेश का लचीलापन रखते हैं, यह प्रचलित बाजार दर और क्रेडिट स्प्रेड के माहौल पर निर्भर करता है. अब चूंकि ये साधन 1 साल तक की परिपक्वता वाले साधनों में निवेश करते हैं, इसलिए आपको इन फंडों के लिए न्यूनतम एक साल की निवेश अवधि‍ रखनी चाहिए.

    Share:

    कृषि कानूनों पर हरसिमरत कौर और रवनीत बिट्ट के बीच मौखिक विवाद

    Wed Aug 4 , 2021
    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद (Congress MP) रवनीत सिंह बिट्ट (Ravneet Bitt) और अकाली दल (Akali dal) की हरसिमरत कौर (Harsimrat Kaur) बादल के बीच बुधवार को संसद परिसर में कृषि कानूनों (Agricultural laws) के मुद्दे पर कहासुनी (Verbal dispute) हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर किसानों को ठगने का आरोप लगाया। रवनीत बिट्ट ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved