गोरखपुर। गोरखपुर से जल्द ही आगरा, पुणे, गोवा, पटना और हिंडन के लिए भी उड़ानें शुरू हो सकती हैं। विमान कंपनियों ने इसके लिए एयरपोर्ट से स्लॉट उपलब्ध कराने की मांग की है। वर्तमान में गोरखपुर से दिल्ली-मुंबई समेत विभिन्न शहरों के लिए 13 उड़ानें हो रही हैं। दिल्ली के लिए पांच, मुंबई के लिए तीन और हैदराबाद, कोलकाता, बंगलूरू, लखनऊ, प्रयागराज के लिए एक-एक उड़ान हो रही है। इन शहरों के लिए भी उड़ान शुरू हो जाने पर गोरखपुर एवं आसपास के जिलों के लोगों को सहूलियत होगी।
पुणे में बड़ी संख्या में गोरखपुर के स्टूडेंट व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले रहते हैं। यहां के लिए उड़ान शुरू करने की मांग लंबे समय से चल रही है। इसी तरह रोजाना आगरा, गोवा और पटना आने-जाने वाले लोगों की भी अच्छी संख्या है।
हिंडन(गाजियाबाद) एयरपोर्ट के लिए उड़ान शुरू हो जाने से यहां से गाजियाबाद और नोएडा जाने वालों को सहूलियत हो जाएगी। इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर बाजपेयी ने बताया कि विभिन्न शहरों के लिए उड़ान का प्रस्ताव है।
मंजूरी मिलते ही सेवाएं शुरू हो जाएंगी। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से पिछले चार सालों में गोरखपुर एयरपोर्ट से उड़ान सेवाओं का काफी विस्तार हुआ। 2013- 14 तक जहां दिल्ली के लिए एक ही उड़ान होती थी, अब 13 उड़ानें हो रही हैं। वर्ष 2020 से एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या भी करीब सात लाख पहुंच गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved