खाद्य औषधि विभाग के अफसरों ने सोयाबीन तेल और आटे का मामला पकड़ा
इंदौर। पिछले दिनों प्रशासन (Administration) के निर्देश पर खाद्य औषधि विभाग (Food Drugs Department) की टीम ने क्लर्क कालोनी (Clerk Colony) से बड़े पैमाने पर 900 किलो लूज सोयाबीन तेल (Loose Soyabean Oil) और एक टन आटा गंदगी के बीच से जब्त किया था। इस मामले में अब आला अधिकारियों के निर्देश पर परदेशीपुरा थाने में धारा 269 के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है।
प्रशासन (Administration) के निर्देश पर खाद्य औषधि विभाग (Food Drugs Department) द्वारा कई स्थानों पर कार्रवाई कर गंदगी में बनाई जा रही खाद्य सामग्री की पड़ताल करने के साथ जब्ती की जा रही है। ऐसे कई मामले पिछले 15 दिनों के दौरान सामने आए थे, जहां गंदगी के बीच से खाद्य सामग्री जब्त की गई थी और जांच के दौरान कई खुलासे हुए थे। खाद्य औषधि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक क्लर्क कॉलोनी में हनुमान ट्रेडिंग कंपनी से पिछले दिनों लूज सोयाबीन तेल और गिन्नी गोल्ड आटे (Ginni Gold Atta) के नमूने भी जांच के लिए लिए गए थे और वहां अस्वच्छ परिस्थिति और गंदगी के बीच खाद्य पदार्थ विक्रय हेतु रखे गए थे। इस पर आरोपी योगेश अग्रवाल के विरुद्ध परदेशीपुरा (Pardeshipura) थाने में धारा 269 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। यह पहला मामला है, जब खाद्य औषधि विभाग (Food Drugs Department) ने गंदगी के बीच ऐसी खाद्य सामग्री के मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कराया है। अब आने वाले दिनों में इस प्रकार के और भी प्रकरण दर्ज कराने की तैयारियां चल रही हैं। प्रशासन और खाद्य औषधि विभाग (Food Drugs Department) के अफसरों ने दर्जनों नमूने (Samples) लेकर जांच के लिए भोपाल (Bhopal) भेजे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved