इंदौर। एसटीएफ (STF) ने कल हवाला के 70 लाख रुपए के साथ गुजरात (gujarat) के सात आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested ) किया है। आरोपियों का कहना है कि वे दो प्रतिशत कमीशन (commission) पर दिल्ली, मुंबई और गुजरात (Delhi, Mumbai, Gujarat,) लाइन पर काम करते थे।
एसटीएफ (STF) की टीम ने कल रात जावरा कंपाउंड स्थित एक फ्लैट पर छापा मारकर दीवार के अंदर छुपाकर रखे हवाला के 70 लाख रुपए बरामद किए थे। पुलिस (Police) ने यहां से राजेंद्र पटेल, सुरेंद्र, अजयसिंह, मेहुल, मदनसिंह, दशरथ और विजय को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस (Police) ने मौके से नोट गिनने की तीन मशीनें और 11 मोबाइल फोन (Mobile) बरामद किए हैं। एसपी (एसटीएफ) मनीष खत्री ने बताया कि आरोपियों का कहना है कि उन्होंने दो माह पहले ही हवाला के लिए यह फ्लैट किराए पर लिया था। हमारा छोटा काम है, लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि ये बड़े पैमाने पर हवाला का कारोबार कर रहे थे। इसके चलते उनके मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है, ताकि उनसे बाकी संपर्क का पता लगाया जा सके। इसके अलावा आयकर विभाग को भी आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना दे दी गई है।
शहर में चारों ओर फेल गया है हवाला
पहले शहर में जेलरोड और सियागंज क्षेत्र में गुजरात और राजस्थान के हवाला व्यापारी आकर काम करते थे। बाद में ये सभी जूनी इंदौर और तुकोगंज क्षेत्र में शिफ्ट हो गए थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान विजयनगर पुलिस ने दो बार हवाला कारोबारियों को पकड़ा, जो विजयनगर से ही कारोबार कर रहे थे। कल एसटीएफ ने जावरा कंपाउंड के आरोपियों को पकड़ा, जो बताता है कि शहर में अब कई क्षेत्रों में हवाला का कारोबार हो रहा है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है, लेकिन पुलिस की मिलीभगत से ही यह व्यापार हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved