• img-fluid

    UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव ने बनाई बड़ी रणनीति, BSP-कांग्रेस को दिया जोरदार झटका

  • August 04, 2021

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (Assembly Election) में योगी आदित्यनाथ को सियासी मात देने के लिए विपक्षी पार्टियों ने अपना गणित लगाना शुरू कर दिया है. अब तक ये समझा जा रहा था कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी कांग्रेस और मायावती की बसपा के साथ गठबंधन कर BJP का विजय रथ रोकने का प्रयास करेगी. लेकिन सपा ने कांग्रेस और BSP को तगड़ा झटका दे दिया है.

    सपा-बसपा और कांग्रेस का गठबंधन नहीं
    सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी यूपी चुनाव में बसपा और कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी. सपा सिर्फ छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. सूत्रों ने कहा है कि बीएसपी और कांग्रेस से सपा का गठबंधन नहीं होगा. सपा लगभग 5-6 छोटे दलों से गठबंधन कर यूपी चुनाव लड़ेगी.


    क्षेत्रिय पार्टियों के भरोसे अखिलेश यादव?
    उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर सपा, बसपा और कांग्रेस रणभूमि में उतर गए हैं. तीनों ही दलों की नजरें एक दूसरे के वोट बैंक पर है. इन दिनों मायावती लगातार ट्वीट के जरिए सपा पर निशाना साध रही हैं, वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी सपा को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में इन तीनों विपपक्षी पार्टियों का यूपी चुनाव में एक साथ आना लगभग नामुमकिन है. इन पार्टियों ने छोटी पार्टियों के साथ अपना समीकरण बिठाना शुरू कर दिया है.

    UP में क्या है सपा का गणित?
    फिलहाल सपा का RLD, महान दल और जनवादी पार्टी के साथ गठबंधन है. कहा जा रहा है कि सपा छोटे दलों के लिए 35 से 40 सीटें छोड़ सकती है बाकी सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं.

    Share:

    फास्टैग शुरू हुए बीता डेढ़ महीना, 25 फीसदी वाहन अभी भी बिना टोल चुकाए गुजर रहे

    Wed Aug 4 , 2021
    इंदौर, उज्जैन 48 किमी मार्ग में दो दर्जन से ज्यादा डिवाइडर क्षतिग्रस्त, जल्द बनाने के निर्देश एक दर्जन स्थानों पर होगा पौधारोपण, नीम, पीपल, गुलर के पौधे लगाएंगे इन्दौर, कमलेश्वर सिसौदिया।  इंदौर-उज्जैन फोरलेन (Indore-Ujjain Fourlane) को बने तकरीबन 11 साल बीत चुके हैं। लेटलतीफी के साथ तकरीबन डेढ़ महीने पहले यहां पर फास्टैग (Fastag) शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved