• img-fluid

    फास्टैग शुरू हुए बीता डेढ़ महीना, 25 फीसदी वाहन अभी भी बिना टोल चुकाए गुजर रहे

  • August 04, 2021


    इंदौर, उज्जैन 48 किमी मार्ग में दो दर्जन से ज्यादा डिवाइडर क्षतिग्रस्त, जल्द बनाने के निर्देश
    एक दर्जन स्थानों पर होगा पौधारोपण, नीम, पीपल, गुलर के पौधे लगाएंगे
    इन्दौर, कमलेश्वर सिसौदिया।  इंदौर-उज्जैन फोरलेन (Indore-Ujjain Fourlane) को बने तकरीबन 11 साल बीत चुके हैं। लेटलतीफी के साथ तकरीबन डेढ़ महीने पहले यहां पर फास्टैग (Fastag) शुरू किया। बावजूद अभी भी 25 फीसदी से ज्यादा वाहन बिना टोल चुकाए यहां से गुजर रहे हैं, जिससे टोल कंपनी (Toll Company) को लागत वसूली में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर डिवाइडर क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जो दुर्घटना का बड़ा कारण भी है।


    नवम्बर 2010 में इंदौर-उज्जैन (Indore-Ujjain) रोड पर दो जगह बारोली और निनोरा में टोल प्लाजा (toll plaza)  लगाए गए थे, तब से यहां से गुजरने वाले वाहनों को टोल टैक्स चुकाना अनिवार्य हो गया था, लेकिन मार्ग में रसूखदार लोग बड़ी संख्या में बिना टोल चुकाए ही बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाए हुए थे। महाकाल रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इसकी शिकायत कई बार मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन और पुलिस को भी की है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से टोल प्लाजा इसी तरह संचालित हो रहा था।
    24 जून 2021 को टोल प्लाजा पर पूरी तरह फास्टैग (Fastag) शुरू किया गया। टोल प्लाजा (toll plaza)  की चार लेन में तीन लेन कम्पलसरी और फास्टैग (Fastag) और एक लेन केश और फास्टैग दोनों के लिए शुरू है। टोल कंपनी के मैनेजर का कहना है कि फास्टैग (Fastag) लगने के बाद टोल की इन्कम में 15 फीसदी की बढ़ोतरी होकर तकरीबन 7 लाख 50 हजार रुपए रोजाना हो रही है, लेकिन टोल पर अभी भी 25 फीसदी वाहन, जिसमें बस और कार शामिल है, बिना टोल चुकाए गुजर रहे हैं। टोल कंपनी के अनुसार यहां तकरीबन 13 हजार वाहन रोजाना गुजरते हैं। 2500 से 2800 वाहन रोजाना बिना टोल चुकाएं रोड से आवाजाही करते हैं।


    टूटे डिवाइडर दुर्घटना को देते हैं निमंत्रण
    इस 48 किमी के मार्ग में छोटे-बड़े एक दर्जन से ज्यादा गांव एवं दर्जनों ढाबे आते हैं। इन्होंने रोड के बीच में बने डिवाइडरों को अपने हिसाब से तोडक़र आवाजाही शुरू कर दी है, जिसके कारण यहां आए दिन एक्सीडेंट भी होते हैं।
    बारिश शुरू पर हरियाली कमजोर
    रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन की ओर से एक दर्जन से ज्यादा मार्ग में चिन्हित स्थानों पर नीम, पीपल, गुलमोहर, करंज और अन्य पौधों को लगाने की योजना बनाई है। यह पौधे रोड के दोनों ओर खाली जगहों पर लगाए जाएंगे और इसके साथ ही इनकी सुरक्षा के भी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि बारिश को शुरू हुए तकरीबन दो महीने का समय बीत चुका है और अभी टोलप्लाजा (toll plaza) की ओर से पौधारोपण में कोई गति नहीं दिख रही।

    Share:

    अनजान नंबर समझ काट रही थी फोन, लेकिन जब उठाया तो रह गई हैरान, लगी करोड़ो की लॉटरी

    Wed Aug 4 , 2021
    मोबाइल फोन पर अनजान नंबर्स या यूं कहें स्पैम कॉल (Spam Call) कई बार आपको परेशान कर देते हैं। कभी-कभी तो लोग ऐसी कॉल्स उठाते ही नहीं है। जिन मोबाइल्स में ट्रूकॉलर ऐप इंस्टाल होता है, उनमें स्पैम कॉल आसानी से डिडेक्ट हो जाते हैं और लोग ऐसी कॉल को कट कर देते। लेकिन ऑस्ट्रेलिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved