WhatsApp अब यूजर्स के लिए व्यू वंस फीचर को जारी कर रहा है। इस फीचर से फोटो या वीडियो को रिसीवर एक बार ही देखा जा सकता है। यूजर्स WhatsApp के नए वर्जन में इस फीचर को यूज कर सकते हैं।
WhatsApp के नए वर्जन को ऐपल के ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। नए अपडेट के बाद WhatsApp इन-ऐप मैसज नोटिफिकेशन में भी बदलाव होगा। WhatsApp व्यू वंस फीचर को कुछ टाइम से टेस्ट कर रहा था।
इस फीचर से फोटो या वीडियो देख लेने के बाद गायब हो जाते हैं। हालांकि इस फीचर की एक खामी भी है। इससे फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर कंटेंट को सेव करके रखा जा सकता है।
भारत में WhatsApp का ये फीचर ऐप के लेटेस्ट वर्जन के जरिए जारी किया जा रहा है। इस फीचर को एनेबल करना काफी आसान है। इसके लिए आपको किसी कॉन्टैक्ट को गायब होने वाले फोटो या वीडियो भेजने से पहले कैप्शन बार में मौजूद 1 आइकन पर क्लिक करना होगा।
इसको स्क्रीनशॉट लेकर सेव किया जा सकता है। WhatsApp इस फीचर को सितंबर 2020 से ही टेस्ट कर रहा है। इस साल इसके बीटा टेस्टिंग को भी एंड्रॉयड और आईओएस के लिए उतारा गया था। कुछ यूजर्स के लिए इस फीचर पिछले महीने लाया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved