img-fluid

उज्जैन में दो वाहनों की भीषण भिड़ंत में 4 लोगों की मौत

August 04, 2021

  • कार सीमेंट से भरे ट्राले से भिड़ी

उज्जैन। उज्जैन (Ujjain)  के उन्हेल (Unhel) में बीती रात हुए सडक़ हादसों (Road Accidents) में 4 लोगों की मौत (Death) हो गई। रात लगभग 2 बजे हुई इस दुर्घटना (Accident) में इंगोरिया चौपाटी (Ingoria Chowpatty) पर सीमेंट से भरे ट्राले (Cement Trolley)से कार जा भिड़ी। मृतकों में कार चालक कैलाश पिता लक्ष्मीनारायण निवासी , राहुल पिता किशनलाल उम्र 19 वर्ष, कुकाराम पिता बग्गाजी, लालाराम पिता शंकरलाल सभी निवासी आलोरी गुरवाड़ा थाना रतनगढ़ (Ratangarh) जिला नीमच (Neemuch District )की मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोगों ने अस्पताल (Hospital) में दम तोड़ दिया।


पुलिस (Police) को कार से मिले दस्तावेज और मोबाइल (Mobile) के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना के बाद परिवार के लोग उन्हेंल के लिए निकल गए। बताया जाता है कि मृतक कंबल-चद्दर बेचने का काम करते थे और कार से देवास जिले के सतवास से नीमच लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

Share:

टोक्यो में मेडल के दावेदार Neeraj Chopra 19 साल में बने आर्मी अफसर

Wed Aug 4 , 2021
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) की जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) यानी भाला फेंक के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पहले नंबर पर रहे हैं. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो किया. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अब 7 अगस्त को फाइनल खेलेंगे. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved