• img-fluid

    Share Market: सेंसेक्स पहली बार 54 हजार के पार, निफ्टी में भी उछाल

  • August 04, 2021

    नई दिल्ली। पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत भी उच्चतम स्तर पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 241.91 अंक (0.45 फीसदी) ऊपर 54065.27 के स्तर पर खुला।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 103.10 अंकों (0.64 फीसदी) की बढ़त के साथ 16233.90 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 388.96 अंक या 0.73 फीसदी नीचे आया। शुरुआती कारोबार में 1391 शेयरों में तेजी आई, 338 शेयरों में गिरावट आई और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    सुधरते मैक्रो इकोनॉमी आंकड़ों से बाजार को समर्थन मिला है। जुलाई 2021 में जीएसटी संग्रह बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कोर सेक्टर का आउटपुट जून में सालाना आधार पर 8.9 फीसदी बढ़ गया। इसके अलावा भारत का निर्यात आंकड़ा भी सालाना आधार पर सुधरा है। इससे अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद बढ़ी है। विश्लेषकों के अनुसार इस हफ्ते कंपनियों के तिमाही नतीजे और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों पर निर्णय से शेयर बाजार की दिशा तय होगी। साथ ही वैश्विक रुख और टीकाकरण से भी बाजार प्रभावित होगा।


    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और एसबीआई के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। इनमें पावर ग्रिड, मारुति,  एक्सिस बैंक, टाइटन, एम एंड एम, टीसीएस,  सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, इंफोसिस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी और बजाज ऑटो शामिल हैं।

    प्री ओपन के दौरान सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 173.45 अंक (0.32 फीसदी) ऊपर 53996.81 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 22.70 अंक (0.14 फीसदी) ऊपर 16153.50 पर था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 211.61 अंक (0.40 फीसदी) ऊपर 53162.24 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 50 अंकों (0.31 फीसदी) की बढ़त के साथ 15935.20 के स्तर पर खुला था। इसके बाद कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी उच्चतम स्तर पर पहुंचे। मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 872.73 अंकों (1.65 फीसदी) की तेजी के साथ 53,823.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 245.60 अंकों (1.55 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,130.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

    Share:

    'The Kapil Sharma Show' की तर्ज पर Raju Srivastava ला रहे अपना शो, ये है नाम

    Wed Aug 4 , 2021
    नई दिल्ली। स्टार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. टीवी और फिल्मों में अलग-अलग तरह पर 40 साल का अनुभव रखने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का मजाकिया अंदाज फैंस को हमेशा ही गुदगुदाने में कामयाब रहा है. अब राजू जल्द ही एक बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved