img-fluid

Tokyo Olympics: पहलवान रवि दहिया क्‍वार्टर फाइनल में, नीरज चोपड़ा जेवेलिन थ्रो के फाइनल में

August 04, 2021

नई दिल्ली। भारत ने टोक्‍यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में दो मेडल जीत लिए हैं, वहीं एक मेडल पक्‍का कर लिया है. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्‍वर और पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में भारत को ब्रॉन्‍ज मेडल दिलाया, जबकि लवलीना बोरेगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्‍ज मेडल पक्‍का कर लिया. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) जेवेलिन थ्रो के फाइनल में पहुंच गए हैं, जबकि कुश्‍ती में रवि दहिया (57 किलो) भी क्वार्टर फानल में पहुंच गए हैं।


टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के लिए बुधवार का दिन बहुत बड़ा है। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Womens Hockey Team) और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) पहली बार फाइनल में प्रवेश की कोशिश करेंगे। वहीं कुश्‍ती में दीपक पूनिया और अंशु मलिक पर नजर रहेगी। इसके अलावा गोल्फ में महिला गोल्फर अदिति अशोक अपनी शुरुआत करेंगी. लवलीना 69 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ जीत दर्ज करके ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनने की कोशिश करेगी।

बुधवार को कुश्‍ती के मैंस फ्रीस्‍टाइल में 57 किग्रा भारवर्ग में रवि दहिया ने क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्‍होंने कोलंबिया के ओस्‍कर को 13-2 से मात दी. इधर, नीरज चोपड़ा जेवेलिन थ्रो क्‍वालीफिकेशन में टॉप पर रहे, जबकि वेटर दूसरे स्‍थान पर रहे. वहीं पाकिस्‍तान के अरशद नदीम 85.16 मीटर के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे. नदीम ग्रुप बी में टॉप पर हे थे.

जेवेलिन थ्रो: शिवपाल सिंह ने तीसरी कोशिश में 74.81 मीटर का थ्रो किया और इसी के साथ फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं। वहीं पाकिस्‍तान के अरशद नदीम ने दूसरी कोशिश में 85.16 मीटर का थ्रो करके फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Share:

MP: बारिश का कहर, बाढ़ से 1171 गांव प्रभावित, हजारों लोग फंसे, सीएम बोले- हमें आपकी चिंता, आत्मविश्वास रखें

Wed Aug 4 , 2021
भोपाल। मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ (Flood) की वजह से ग्वालियर-चंबल संभाग के शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर और भिंड के अलावा रीवा जिले में लगभग 1171 गांव प्रभावित हुए हैं, जिनमें से कुल 200 गांव बाढ़ के पानी से अब भी घिरे हुए हैं. इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved