लंदन। सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई लोगों की कहानियां पढ़ी और सुनी होंगी, जिसमें लोग रातोंरात रईस बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन (Britain) से सामने आया है। यहां एक शख्स को 5 ग्राम से कम वजन का एक गोल्ड कॉइन(gold coin) मिला है जिसे वेस्ट सैक्नसन के राजा एक्गबरहट (King Ecgberhat of West Saxon) के समय का बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस सिक्के की कीमत करोड़ों रुपये (Coins worth crores of rupees) में हो सकती है।
दरअसल, यह सिक्का आम गोल्ड कॉइन से काफी खास है क्योंकि इसकी बनावट और छाप काफी हटकर है। इतना ही नहीं, यह एकदम नैचुअरल गोल्ड (natural gold) के अनुरूप है, जिसे न तो खराब किया जा सकता है और न ही आर्टिफिशियल तौर पर उसमें कुछ मिलाया जा सकता है। कहा गया कि इस तरह की शुद्धता का सोना विशेष रूप से लचीला होता है इसलिए इसके टूटने की संभावना भी ज्यादा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved