img-fluid

शर्ट का बटन समझ उठाया, निकला सोने का सिक्‍का, जाने क्‍यों है करोड़ो कीमत

August 04, 2021

लंदन। सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई लोगों की कहानियां पढ़ी और सुनी होंगी, जिसमें लोग रातोंरात रईस बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन (Britain) से सामने आया है। यहां एक शख्स को 5 ग्राम से कम वजन का एक गोल्ड कॉइन(gold coin) मिला है जिसे वेस्ट सैक्नसन के राजा एक्गबरहट (King Ecgberhat of West Saxon) के समय का बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस सिक्के की कीमत करोड़ों रुपये (Coins worth crores of rupees) में हो सकती है।
दरअसल, यह सिक्का आम गोल्ड कॉइन से काफी खास है क्योंकि इसकी बनावट और छाप काफी हटकर है। इतना ही नहीं, यह एकदम नैचुअरल गोल्ड (natural gold) के अनुरूप है, जिसे न तो खराब किया जा सकता है और न ही आर्टिफिशियल तौर पर उसमें कुछ मिलाया जा सकता है। कहा गया कि इस तरह की शुद्धता का सोना विशेष रूप से लचीला होता है इसलिए इसके टूटने की संभावना भी ज्यादा है।



इस सिक्के को पाने वाला शख्स लगभग 8 साल से किसी खजाने की खोज कर रहा था। बताया गया कि वह ब्रिटेन में विल्टशायर और हैम्पशायर बॉर्डर (Wiltshire and Hampshire Border in Britain) पर मेटल डिटेक्टर (metal detector) के साथ घूम रहा था। इसी दौरान उसे डिटेक्टर से आवाज सुनाई दी, जिसके बाद शख्स ने खुदाई की और यह सिक्का बरामद किया। हालांकि, शुरुआत में उसने सोचा था कि यह शर्ट का बटन है, जिस पर सोने का पानी चढ़ा हुआ है। लेकिन बाद में वह समझ गया कि उसके हाथ क्या लगा है।
एक्सपर्ट के अनुसार, नीलामी में इस सिक्के की कीमत 200,000 यूरो (लगभग 1,76,77,000 रुपये) तक हो सकती है। नीलामीकर्ता डिक्स नूनन वेब के कॉइन डिपार्टमेंट के प्रमुख पीटर प्रेस्टन-मॉर्ले ने कहा, ‘इस सिक्के को देखना बहुत रोमांचक है। इस सम्राट के शासनकाल के सोने के सिक्के तब तक पूरी तरह से अज्ञात थे जब तक कि यह सिक्का नहीं मिला था।’

Share:

गहरी है अर्जुन-जाह्नवी की बॉन्डिंग, एक्टर ने बताई जाह्नवी की अजीब आदत

Wed Aug 4 , 2021
  नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Actor Arjun Kapoor) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह फैन्स संग आराम से इंट्रैक्शन करना प्रिफर करते हैं. हाल ही में एक्टर ने ‘अर्जुन रिकमेंड्स’ (‘Arjun Recommends) नामक एक शो लॉन्च किया, जिसे कई लोगों ने पसंद किया. अब इनका एक और डिजिटल शो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved