• img-fluid

    चम्बल नदी पहुुंची खतरे के निशान से ऊपर, लगातार बढ़ रहा है जल स्तर 

  • August 03, 2021
    मुरैना। मुरैना में चम्बल नदी (Chambal River) का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। बीते 24 घंटों में 10 मीटर से अधिक चम्बल (Chambal River) का जल स्तर बढक़र 138.50 मीटर पर पहुंच गया है। वहीं क्वारी नदी में उफान (quarry river spate) बढऩे से पानी पुलों की तलहटी को छू रहा है।


    कैलारस नैपरी पुल में दरार बढऩे से मुरैना का शिवपुरी-श्योपुर से सम्पर्क टूट गया है। इस पुल पर प्रशासन पुलिस द्वारा निगरानी रखते हुये आवागमन बंद कर दिया है। किसी भी आपदा के दौरान आमजन को सुरक्षित रखने के लिये पुलिस प्रशासन पुल-रपटों तथा सडक़ों मार्गों का लगातार भ्रमण कर निगरानी कर रहा है। क्वारी नदी का पानी कैथोदा गांव में घुसने से लोग घर खाली करने को मजबूर हो रहे हैं। चम्बल व क्वारी की तलहटी के दो दर्जन से अधिक गांव पानी की जद में आ गये हैं। राजस्थान के कोटा बेराज के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया तब गांव में पानी बढऩे की संभावनाऐं और अधिक बढ़ जायेंगी। इन गांवों में लोगों को सुरक्षित रखने के लिये पुलिस प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। वहीं लोगों को सूचना भी दी जा रही है कि पानी बढऩे की स्थिति में स्वयं को सुरक्षित करने के लिये ऊपरी क्षेत्रों में पहुंचे। हालांकि प्रशासन व पुलिस स्थिति को नियंत्रण में बता रहे हैं।

    Share:

    खुशखबरी: iQoo 8 सीरीज की लॉचिंग कफर्म, दमदार फीचर्स के साथ इस दिन होगी लॉन्‍च

    Wed Aug 4 , 2021
    लंबे समय से इंतजार कर रहें ग्राहको के लिए खुशखबरी, iQoo 8 सीरीज की लॉन्चिंग को कंपनी ने कंफर्म कर दिया है । iQoo 8 सीरीज 17 अगस्त को लॉन्‍च होगी, इसकी आधिकारिक पुष्टि कंपनी ने कर दी है। iQoo 8 सीरीज को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर और मल्टी कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। iQoo […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved