• img-fluid

    Jio लाया स्टूडेंट्स के लिए Good News, बच्चों को पढ़ाई नहीं लगेगी Boring, जानिए नया फीचर

  • August 03, 2021

    नई दिल्ली: Jio अपने यूजर्स के लिए कमाल का फीचर लेकर आया है. Jio ने अपने वेब ब्राउजिंग ऐप जियो पेज (Jio Pages) में नया फीचर जोड़ा है. जिसका नाम दिया गया है Study Mode. इस फीचर की खास बात यह है कि यह छात्रों के लिए बनाया गया है.

    कंपनी का मानना है कि स्टेडी मोड यूजर्स के बहुत काम आएगा. इतना ही नहीं कंपनी का यह भी मानना है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे अब घर से पढ़ाई कर रहे हैं, इसलिए ऑनलाइन क्लासेस एक चुनौती बनती जा रही हैं. इसके लिए Study Mode जियो पेज पर जोड़ा गया है.

    Study Mode के फायदे
    Jio का नया फीचर Study Mode अपने यूजर्स को क्लास के हिसाब से कंटेंट उपलब्ध कराता है. इसमें यूजर्स को अपने विषय के हिसाब से वीडियो चैनल का सुझाव मिलता है. इसके साथ यह यूजर्स इस चैनल को अपने पसंदीदा कैटेगरी में जोड़ने का भी ऑप्शन देता है. इसके अलावा एजुकेशन वेबसाइट्स लिंक दिए जाते हैं, ताकि यूजर्स सीधा उन वेबसाइट पर पहुंच जाए और Google पर सर्च करने में उनका समय खराब न हो.


    जानें, कैसे मिलेगा Jio Pages का Study Mode

    • JioPages पर स्टडी मोड का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स पहले इस वेब ब्राउजर को डाउनलोड करना होगा.
    • डाउनलोड पूरा होने के बाद ऐप ओपन करें.
    • यहां आपको Mode चुनने का विकल्प मिलेगा
    • उसमें स्विच मोड विकल्प पर जाकर आप स्टेडी मोड को एक्टिवेट कर सकेंगे
    • Jio Set-Top Box के साथ जियो पेज प्रीइंस्टॉल्ड आता है, जबकि अन्य Android टीवी यूजर्स इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

    8 भाषाओं में मिलेगा
    जियो पेज की बात करें तो यह प्लेटफॉर्म काफी सुरक्षित है और 8 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है. यूजर्स को इस वेब ब्राउजर में किसी भी वेबसाइट के लिंक सेव करने की सुविधा मिलेगी. इससे यूजर्स आसानी से उस वेबसाइट को अपने डिवाइस पर तेजी से ओपन कर सकेंगे.

    Share:

    UST भारत सहित दुनिया भर में 10 हजार से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करेगा

    Tue Aug 3 , 2021
    बेंगलुरू । डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस कंपनी यूएसटी (UST) ने इस साल भारत सहित दुनिया भर में (Globally including in India) 10,000 से अधिक नए कर्मचारियों (Over 10,000 employees) को नियुक्त (Hire) करने की योजना की घोषणा की है। यूएस-मुख्यालय वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि, वह 10,000 से अधिक तकनीक की जानकारी रखने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved