पुणे। कोरोना (Corona) के चलते स्कूल (School) अब डिजिटल माध्यम (Digital Media) के द्वारा बच्चों (children) तक शिक्षा (education) घर में ही पहुँचा रहा है। एसे में महाराष्ट्र (maharashtra) के पुणे (Pune) से एक एसी घटना सामने आइ है जो विदेशों में पहले भी घट चुकी है। एक प्राइवेट स्कूल (Private School) के पांचवीं क्लास के बच्चों (children) की ऑनलाइन क्लास (Online Class) के लिए क्लासेज (Classes) का लिंक (Link) और पासवर्ड (Password) स्टूडेंट्स (Students) के साथ शेयर किया गया था। हर बार की तरह जब बच्चों ने ऑनलाइन क्लास (Online Class) के लिए अपने स्मार्टफोन (Smartphone) या लैपटॉप (Laptop) में लॉग इन (login) किया तो ऑनलाइन क्लास (Online Class) में कुछ देर बाद ही अश्लील पॉर्न वीडियो क्लिप (porn video clip) चलने लगी। कुछ बच्चों के साथ उनके पैरंट्स (parents) भी थे, जो यह दृश्य देखकर हैरान रह गए।शुक्रवार को हुई इस घटना को लेकर स्कूल प्रशासन (school administration) ने पुलिस (police) के सामने जांच की अर्जी लगाई है।
पुणे (Pune) की खेड पुलिस स्टेशन (khed police station) के इंस्पेक्टर सतीश गौरव (Inspector Satish Gaurav) ने जानकारी देते हुए बताया कि – ‘स्कूल की तरफ से ऑनलाइन क्लासेज (Online Class) का लिंक (Link) और पासवर्ड (Password) स्टूडेंट्स (Students) के साथ शेयर किया गया था। इस बात का संदेह है कि किसी ने लिंक-पासवर्ड (Link-Password) को किसी बाहरी के साथ शेयर किया है, जिसने लॉग इन (login) कर अश्लील वीडियो क्लिप (porn video clip) शेयर किया।’इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि राजगुरुनगर स्थित अंग्रेजी प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल की तरफ से शिकायत मिली है।अब इस मामले को जांच के लिए साइबर जांच टीम को बढ़ाया जाएगा।उन्होंने बताया कि जब वीडियो क्लिप चलने लगी, उस वक्त करीब 30 स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लास में शामिल थे।छात्रों के माता पिता ने भी इस घटना पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved