• img-fluid

    ‘बचपन का प्यार’ गाने वाले बच्चे के साथ Badshah ने शेयर की फोटो, जल्द करेंगे बड़ी घोषणा

  • August 03, 2021

    नई दिल्ली। बेहद क्यूट अंदाज में ‘बचपन का प्यार’ गाने वाला बच्चा तो आपको याद है ना? यह बच्चा जल्द ही मशहूर रैपर बादशाह के साथ नजर आने वाला है. खबरें थी कि बादशाह ने ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ (Jane Meri Janeman Bachpan Ka Pyar) से मशहूर हुए सहदेव (Sahdev) को मिलने के लिए बुलाया था. अब बादशाह ने सहदेव के साथ एक फोटो शेयर की है.

     

    बादशाह ने सहदेव के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में सहदेव (Sahdev) का अंदाज काफी बदला हुआ दिख रहा है और वो काफी कूल दिख रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए बादशाह ने कैप्शन में लिखा,’बचपन का प्यार, जल्द आ रहा है.’ बादशाह के इस कैप्शन से तो यही समझ आ रहा है कि वो इस गाने को रिक्रिएट करके जल्द रिलीज करेंगे.



    बता दें, सहदेव (Sahdev) का एक वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था, जिसमें वो टीचर के सामने ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ गाता नजर आ रहे हैं. जब इस बच्चे के बारे में खोजा गया तो पता चला सहदेव छत्तीसगढ़ के सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक में रहता है. बताया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो दो साल पुराना है.
    दरअसल ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ का वीडियो और इस पर वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अभी तक आम लोगों के साथ ही साथ कई सितारे भी इस गाने पर अपने रील्स शेयर कर चुके हैं. इस वीडियो में सहदेव का मासूम अंदाज लोगों को खूब भाया.

    Share:

    केंद्रीय चुनाव आयोग से उपचुनाव टालने की मांग

    Tue Aug 3 , 2021
    हाईकोर्ट में निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के जवाब का दिया हवाला, लीगल नोटिस भेजकर उपचुनाव न कराने की मांग खंडवा लोकसभा, निवाड़ी पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है भोपाल। मप्र में खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) सहित 3 विधानसभाओं के उपचुनाव टालने की मांग केंद्रीय चुनाव आयोग (Central […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved