• img-fluid

    पॉप स्टार पर 20 लड़कियों ने लगाया रेप का आरोप, Deepika के साथ कर चुके है काम

  • August 03, 2021

    बीजिंग। भारत में मीटू मूवमेंट (MeToo Movement in India) के बाद अब चीन में ऐसी ही कैंपेन की शुरुआत हो चुकी है और नए खुलासे हो रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम पॉप स्टार क्रिस वू (Kris Wu) का है जिनपर 20 से ज्यादा लड़कियों ने रेप (Rape Case) और यौन उत्पीड़न के आरोप (sexual harassment allegations)लगाए हैं. चीन-कनाडाई नागरिक क्रिस वू अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें चीन में 10 साल जेल की सजा काटनी पड़ सकती है.

    खबरों के मुताबिक बीते दिन ऑनलाइन शिकायतों को आधार बनाते हुए बीजिंग पुलिस (Beijing Police) ने पॉप स्टार को गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप है कि वह जवान लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनका रेप करते थे. सबसे पहले एक नाबालिग छात्रा ने क्रिस पर रेप के आरोप लगाते हुए खुलासा किया कि पॉप स्टार ने शराब पिलाकर उसके साथ घिनौनी हरकत की थी.



    इसके बाद तो क्रिस पर ऐसे आरोपों की बाढ़ सी आ गई. एक के बाद एक करीब 20 से ज्यादा लड़कियों ने पॉप स्टार पर यौन उत्पीड़न और रेप जैसे गंभीर आरोप लगा दिए. हालांकि क्रिस वू को कौन से आरोप में गिरफ्तार किया गया, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है.

    क्रिस वू ने साल 2017 में ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज (XXX:Return of Xander Cage) फिल्म से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया था, उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह चीन में कई ब्रांड्स के एंबेसडर हैं और सड़कों पर उनके होर्डिंग्स लगे हैं.
    गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उनसे आरोपों के बारे में पूछताछ कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लड़कियों को फंसाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते थे और फिर उन पर रिलेशन बनाने का दवाब डालते थे.

    क्रिस की गिरफ्तारी के बाद चीन में बवाल मच गया है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि क्रिस की नागरिकता इस मामले में उनका बचाव नहीं कर सकती और न ही स्टार होने की वजह से केस पर कुछ असर पड़ेगा. लोकल न्यूजपेपर में बताया गया कि दोषी पाए जाने पर कानून के दायरे में रहकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    जानें आज का टैरो राशिफल, धनु और तुला के लिए खास जानकारी

    Tue Aug 3 , 2021
    टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन धनु को प्रतिष्ठा का लाभ मिल सकता है. वहीं तुला राशि वालों को आज किसी भी तरह के निवेश से बचने की जरूरत है. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय. मेष राशिफल – Queen of cups अपनी कमाई और खर्च के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved