• img-fluid

    Steve Jobs का 48 साल पुराना हाथ से लिखा जॉब ऐप्लिकेशन 2.5 करोड़ में बिका

  • August 03, 2021

    नई दिल्ली। एपल के को- फाउंडर (Apple’s Co-Founder) स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के हाथ का लिखा एक ‘जॉब ऐप्लिकेशन’ (Steve Jobs Hand Written Job Application) खूब चर्चा में है. आपमें से कई लोग स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के बारे में काफी कुछ जानते भी होंगे लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिन्हें यह मालूम होगा कि स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने उनकी नौकरी के लिए आवेदन दिया था. बता दें कि ये जॉब ऐप्लिकेशन (Job Application) 1973 का है और ये हाथ से लिखा गया है.
    जॉब्स की जॉब एप्लिकेशन को चौथी बार नीलामी के लिए रखा गया था. इससे पहले 2017 में इसे $18,750 में, 2018 में $174,757 में और बीते मार्च में $222,400 में नीलाम किया गया था. इस बार एप्लिकेशन के फिजिकल और डिजिटल वर्जन दोनों को सेल में उपलब्ध कराया गया था.


    जॉब्स की जॉब एप्लिकेशन की नीलामी ऑनलाइन हुई है. इसके फिजिकल वर्जन को $343,000 (लगभग 2,55,12,511 रुपये) में नीलाम किया गया है. वहीं, ऐप्लिकेशन के NFT वर्जन को Ethereum के जरिए खरीदने के लिए रखा गया था. इसे $23,076 में नीलाम किया गया.
    जॉब्स ने जॉब एप्लिकेशन में नेम, एड्रेस, फोन, मेजर लैंग्वेज, ड्राइविंग लाइसेंस और स्पेशल एबिलिटिज जैसे कई सेक्शन को भरा था. ऑक्शन में ये मेंशन किया गया था कि एप्लिकेशन काफी अच्छी कंडीशन में है.
    बीते मार्च में स्टीब जॉब्स का ऐप्लिकेशन $222,400 (लगभग 1.6 करोड़ रुपये) में बिका था. जबकि, अभी इसे $343,000 (लगभग 2.5 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया. इससे पता चलता है कि एप्लिकेशन की कीमत कुछ महीनों में कितनी ज्यादा बढ़ गई.

    Share:

    मंगलवार का राशिफल

    Tue Aug 3 , 2021
      मंगलवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.40, ऋतु – वर्षा श्रावण कृष्ण पक्ष दशमी, मंगलवार, 03 अगस्त 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved