शिमला। खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस आतंकी (pro-Khalistan Sikhs for Justice terrorists) के निशाने पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) हैं। सिख फॉर जस्टिस (एसएफजी) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Terrorist Gurpatwant Singh Pannu) ने एक बार फिर एक मिनट की रिकार्डड फोन कॉल भेजकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को धमकी दी है कि वे हिमाचल के मुख्यमंत्री को 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने से रोकें। हिमाचल में तिरंगा फहराया तो हजारों किसानों की मौत के जिम्मेदार भाजपा के अध्यक्ष नडडा होंगे। मोबाइल पर आ रहे धमकी भरे रिकार्डड कॉल में खालिस्तान समर्थक ने कृषी कानून के लिए भी नडडा को ही जिम्मेदार ठहराया है।
मोबाइल पर एक मिनट के आ रहे धमकी भरे रिकार्डड कॉल में खालिस्तान समर्थक ने हिमाचल के लोगों को भी घरों से बाहर ना निकलने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस धमकी भरे संदेश आने के बाद हिमाचल पुलिस, केंद्रीय व अन्य खुफिया एजेंसियां सर्तक हो गई है। प्रदेश के कई पत्रकारों के मोबाइल पर यह धमकी भरे कॉल 442039061459 व कुछ अन्य नंबरों से आ रहे हैं।
बता दें कि इससे दो दिन पहले सिख फॉर जस्टिस संगठन के आतंकी की ओर आ रहे 44 सेकंड के धमकी भरे रिकार्डड कॉल में कहा गया कि यहां के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तिरंगा नहीं फहराने दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश पंजाब का हिस्सा था और हम पंजाब में रेफरेंडम रायशुमारी चाहते हैं। इस फोन कॉल में खालिस्तान समर्थक ने खुद को वाशिंगटन डीसी बताया है। इस रिकार्डड फोन कॉल में किसानों का भी जिक्र किया गया था।
खालिस्तान समर्थक ने अपील की है कि किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरें और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तिरंगा न फहराने दें। धमकी भरा ये रिकार्डड काल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिमाचल में मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाने और तिरंगा फहराने का ऐलान करने के बाद अब बौखलाए खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस ने भाजपा अध्यक्ष को भी मुख्यमंत्री को तिरंगा फहराने से रोकने और हजारों किसानो की मौत का जिम्मेदार बताने की घमकी दी है।
हिमाचल पुलिस का कहना है कि भारत के बाहर से प्रो खालिस्तानी तत्वों का एक रिकॉर्डड फोन कॉल, मैसेज कुछ पत्रकारों को आ रहे हैं, जिसकी पड़ताल की जा रही है। सिख फॉर जस्टिस के सरगना के खिलाफ साइबर थाना शिमला में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। हिमाचल पुलिस का कहना है कि हिमाचल पुलिस प्रदेश की सुरक्षा और राष्ट्र विरोधी तत्वों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है।
शांता कुमार को भी मिली झंडा न फहराने की धमकी
खालिस्तानी आंतकी संगठन द्वारा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को झण्डा फहराने की धमकी के बाद अब भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को भी धमकी भरा मैसेज आया है। कनाडा के नम्बर से आई इस काॅल में शांता कुमार सहित धर्मशाला के मीडिया से जुड़े लोगों को भी धमकियां दी गई हैं।
भाजपा नेता शांता कुमार को आई इस काॅल में सिख फाॅर जस्टिस संगठन के अध्यक्ष पन्नू द्वारा 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा झंडा न फहराने की धमकी दी गई है। शांता कुमार को इस संदेश में यह भी कहा गया है कि आप भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और हिमाचल के मुख्यमंत्री को भी हमने झंडा न फहराने के लिए कहा है। बावजूद पुलिस के दम पर झंडा फहराने की बात की जा रही है जिसे पूरा नही होने दिया जाएगा।
इसी तरह धर्मशाला के कई मीडिया कर्मियों को भी इसी तरह से धमकियां दी गई हैं। जिसमें कहा गया है कि 15 अगस्त की कवरेज न करें। अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved