• img-fluid

    शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई एयरपोर्ट पर लगा अडानी का होर्डिंग फाड़ा

  • August 02, 2021


    मुंबई । नारेबाजी करने वाले शिवसैनिकों (Shivsena workers) के एक समूह ने सोमवार दोपहर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Mumbai airport) के बाहर अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड (AAHL) द्वारा लगाए गए एक नए होर्डिंग (Hoarding) को फाड़ दिया (Tear down) ।


    संजय कदम और अन्य के नेतृत्व में सैनिक, सीएसएमआईए के नाम को अचानक बदलने और इसे अदानी समूह के ब्रांड नाम से बदलने के लिए एकतरफा कदम का आरोप लगाने के खिलाफ विरोध कर रहे थे।
    साइट पर मौजूद एक सैनिक ने कहा, कि एएएचएल को केवल मुंबई हवाई अड्डे का प्रबंधन करने की अनुमति दी गई है और वे नाम आदि में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं। यह महाराष्ट्र के लोगों का अपमान है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
    छत्रपति शिवाजी महाराज की जय हो के नारे लगाते हुए, सैनिक भू-भाग वाले बगीचे पर चढ़ गए, भगवा झंडे लगाए, और वहां से बाहर निकलने से पहले अंग्रेजी और मराठी में एएएचएल नाम के होडिर्ंग को उखाड़ फेंका।

    एएएचएल के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने पिछले महीने प्रतिष्ठित हवाई अड्डे का अधिग्रहण करने के बाद केवल अडानी एयरपोर्ट्स ब्रांडिंग के साथ पिछली ब्रांडिंग को बदल दिया है।
    प्रवक्ता ने कहा कि सीएसएमआईए की ब्रांडिंग या एयरपोर्ट टर्मिनल पर स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीएसएमआईए में ब्रांडिंग एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के मानदंडों और दिशानिदेशरें के अनुपालन में है।

    Share:

    प्रत्येक जिले में एक जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने की परिकल्पना

    Mon Aug 2 , 2021
    नई दिल्ली । केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देश के प्रत्येक जिलें (Each district) में एक जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) खोलने (Open) की परिकल्पना (Hypothesis) की है। इसके तहत अभी तक 661 जवाहर नवोदय विद्यालय स्वीकृत किए जा चुके हैं। स्वीकृत किए गए इन जवाहर नवोदय विद्यालयों में से 580 विद्यालय अपने स्थाई परिसरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved