• img-fluid

    Mahakaal में आज भी हुआ Corona Guide Line का उल्लंघन

  • August 02, 2021

    • बाहर से आई भीड़ ने न मास्क लगाया और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया
    • मंदिर के बाहर दुकानदार और सामग्री बेचने वाले पैसा कमाने में लगे

    उज्जैन। आज श्रावण के दूसरे सोमवार पर फिर महाकाल मंदिर में कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं हुआ और बिना मास्क पहने लोगों की भीड़ एक दूसरे को धकियाती दिखी। सुबह के सत्र में दर्शन के दौरान व्यवस्था बिगड़ी दिखाई दी।
    पुलिस प्रशासन के लाख दावे तथा स्वास्थ्य विभाग की कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी के बावजूद महाकाल में आज सुबह से ही कोरोना गाईड लाईन का खुला उल्लंघन होता रहा। आज सोमवार को महाकाल दर्शन तथा सवारी देखने के लिए शनिवार से ही महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और केरल, दिल्ली जैसे उन राज्यों से ज्यादातर में कोरोना की तीसरी की शुरुआत के साथ ही डेल्टा प्लस कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि हो चुकी है। यहाँ से आए लोगों ने शहर की होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग करा ली थी। पिछले तीन दिनों से शहर में जगह-जगह इन प्रदेशों से आए लोगों के निजी वाहन होटलों के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इन्हीं में से आज हजारों लोग सुबह महाकाल दर्शन के लिए पहुँचे। महाकाल में शनिवार से ही प्रवेश तथा निर्गम की व्यवस्था चारधाम मंदिर वाली साईड से कर दी गई। यह व्यवस्था करने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी दावा कर रहे थे कि पिछली सवारी की तरह महाकाल में भगदड़ नहीं मचेगी तथा अव्यवस्थाएँ नहीं फैलेगी। आज पिछले सोमवार की तरह किसी भी श्रद्धालु को एडवांस ऑनलाईन बुकिंग के बावजूद बगैर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट देखे प्रवेश नहीं दिया जाएगा लेकिन आज सुबह चारधाम मंदिर के सामने से लगी कतार से लेकर बेरिकेट्स होते हुए प्रवेश द्वार तक कहीं भी लोगों में सोशल डिस्टेंस नजर नहीं आई, बाहर के यात्रियों में तो कतार में लगते हुए मास्क तक नहीं पहन रखा था। जिन लोगों को कतार से बेरिकेट्स में तथा यहाँ से प्रवेश द्वार में प्रवेश के लिए आगे बढ़ाया जा रहा था, वही लोग बेरिकेट्स के अंदर भी एक दूसरे को धक्के मार रहे थे। कहने को तो आज दर्शन व्यवस्था तथा सवारी के लिए पुलिस विभाग ने 1200 जवानों की ड्यूटी लगाई है लेकिन यह अमला भी महाकाल दर्शन के लिए कतार में कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन कर रहे लोगों को रोकने में सफल नहीं हो पाया। इधर हरिफाटक ओव्हर ब्रिज की चौथी शाखा जो बेगमबाग के समीप से होकर चारधाम मंदिर की ओर जाती है यहाँ हार फूल और प्रसाद सामग्री की दुकान वालों ने दोनों साईड ठेले लगा रखे हैं। यहाँ भी श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद सामग्री खरीदते वक्त सोशल डिस्टेंस का कहीं पालन नहीं किया। श्रद्धालु तो दूर कई दुकानदारों ने भी मास्क नहीं पहन रखे थे। इधर चारधाम मंदिर के सामने ही मंदिर समिति ने जूता स्टैण्ड, सामान रखने की व्यवस्था से लेकर प्रसादी काउंटर के पांडाल में दुकानें बनाई है। उनके आगे भी भीड़ उमड़ती रही। यहाँ भी सुबह श्रद्धालुओं में न तो सोशल डिस्टेंस दिखी और न ही ज्यादातर लोगों ने मास्क लगा रखे थे।

    शराब तस्कर अस्पताल में भर्ती
    उज्जैन। रविवार शाम भैरवगढ़ पुलिस ने एक कार को रोकने का प्रयास किया था जिसके बाद पेड़ से टकराकर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें सवार 3 लोग शराब तस्कर थे। जिन्हें दुर्घटना में घायल होने के बाद पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।

    Share:

    देर रात तेज बारिश के कारण एक इंच वर्षा हुई

    Mon Aug 2 , 2021
    आज सुबह से लगातार हो रही मध्यम वर्षा-बारिश का आंकड़ा 15 इंच पार उज्जैन। कल सुबह से लेकर देर रात तक रिमझिम बारिश का दौर चला लेकिन रात 1 बजे से लेकर तड़के 4 बजे तक तेज पानी बरसा। इसका नतीजा यह हुआ कि वेधशाला में आज सुबह 24 घंटे में एक इंच से ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved