img-fluid

Nakuul Mehta के साथ अपनी जोड़ी पर Divyanka Tripathi ने कही बड़ी बात

August 02, 2021

मुंबईः इन दिनों टीवी पर सीरियल्स ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ (Bade Acche Lagte Hain) जल्दी ही दूसरे सीजन के साथ वापसी करने वाला है. शो (Show) को लेकर कहा जा रहा था कि टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में लीड रोल ऑफर हुआ है. हालांकि, दिव्यांका त्रिपाठी इसे करने से इनकार कर दिया था. अब एक्ट्रेस ने इसे ठुकराने की वजह बताई है.

इस शो में दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) के साथ नकुल मेहता (Nakuul Mehta) नजर आने वाले थे. दिव्यांका ने खुलासा किया कि उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें लगा कि वह और नकुल मेहता एक साथ स्क्रीन पर अच्छे नहीं दिखेंगे. ईटाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इस इंडस्ट्री में इतने सालों तक काम करने के बाद, एक एक्टर के रूप हमें कम से कम ऐसे प्रोजेक्ट को चुनने की स्वतंत्रता होनी चाहिए.”


अपनी ऑनस्क्रीन जोड़ी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “जहां तक ऑनस्क्रीन पर मुझे नकुल से उम्र में बड़ा दिखने की बात है, वास्तव में मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. क्योंकि जब मुझे यह शो ऑफर हुआ था और इस आइडिया की पेशकश की गई थी, तो मैं हैरान रह गई थी. हमारी जोड़ी के बारे में सुनकर मैं आश्चर्य हो गई थी और मेरे परिवार भी हैरान रह गया था. उन्हें लगा कि हम थोड़ा अजीब दिखेंगे. लेकिन जब मैंने शो की टीम से फोन पर बात की, तो मैं लुक टेस्ट करने के लिए तैयार हो गई. मुझे लगा कि चलो लुक टेस्ट देते हैं और देखते हैं कि हमारी जोड़ी वास्तव में परदे पर कैसी दिखेगी.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे ऐसा लग रहा था कि नकुल और मैं एक साथ स्क्रीन पर मेल नहीं खाएंगे या अच्छे नहीं दिखेंगे. और मैं मुझे इस बात का बुरा नहीं लगा. मुझे लगता है कि कोई और जो इस भूमिका को निभाएगा वह शो के साथ न्याय करेगा. मैंने अपने विचार सभी को बता दिया था. मैंने इसे व्यक्तिगत रूप से शेयर किया.” इससे पहले एक्ट्रेस ने कहा था कि वह शो के कैरेक्टर से कनेक्ट नहीं कर पा रही थीं, जिसकी वजह से उन्होंने यह करने से इनकार कर दिया था.

Share:

INDORE : कार पलटी, नायब तहसीलदार के पति की मौत

Mon Aug 2 , 2021
पिकनिक मनाकर दोस्तों के साथ लौट रहे थे…सामने आ गई गाय इंदौर।  पिकनिक (Picnic) मनाने गए एक परिवार फिर हादसे (Accident) का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि एकाएक ब्रेक लगाने में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें सवार महिला नायब तहसीलदार (Unsurpassed Tehsildar) के पति की मौत हो गई। गाय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved