img-fluid

19 अगस्त को रिलीज होगी अक्षय-वाणी की ‘Bellbottom’

August 02, 2021

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म ‘बेल बॉटम’ (bellbottom) काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में है,जो फिल्म में एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म में अक्षय (Akshay Kumar) के वाणी कपूर अक्षय की पत्नी के किरदार में नजर आयेंगी।

‘बेल बॉटम’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी।फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं और अब फैंस का यह इन्तजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है और यह फिल्म इसी साल 19 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है।



फिल्म ‘बेल बॉटम’ देश के एक ऐसे नायक की कहानी है, जिसे भुलाया जा चुका है। फिल्म में वाणी कपूर अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में होगी।फिल्म में लारा दत्ता भी होगी जो पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी, जभी फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में होगी।

फिल्म ‘बेल बॉटम’ को रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख ,मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे।यह फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Share:

सीएम शिवराज और वीडी शर्मा एकांतवास पर, सियासी अटकलों का दौर हुआ तेज

Mon Aug 2 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (BJP President Vishnu Dutt Sharma) के रविवार को अचानक एकांतवास में जाने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved