नई दिल्ली ।टीम इंडिया(Team India) के इंग्लैंड दौरे (England Tour) का अब असली खेल शुरू होना है. भारतीय टीम जून में ही इंग्लैंड (England) पहुंच गई थी, क्योंकि उसे न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ विश्व टेस्ट चैंपयनशिप (WTC) का फाइनल खेलना था. हालांकि फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा और विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) एक और आईसीसी (ICC) की ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी. एक महीने से भी ज्यादा के रेस्ट के बाद अब भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच चार अगस्त से शुरू हो रहा है. अब सीरीज में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. चंद ही दिन शेष हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज चार अगस्त से शुरू हो रही है. सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. हालांकि कुछ खिलाड़ी जो इस सीरीज के लिए इंग्लैंड गए थे, वे घायल होने के कारण वापस आ गए हैं. उनमें शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर का नाम प्रमुख है. वहीं श्रीलंका दौरे पर गए सूर्य कुमार यादव और पृथ्वी शॉ इंग्लैंड पहुंच गए हैं. सीरीज में लंबे समय बाद कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ये सीरीज लंबी और चुनौतीपूर्ण है. टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा कभी भी आसान नहीं रहा है. लेकिन इस कठिन चुनौती को टीम इंडिया लेने के लिए तैयार है. इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का भी सफर शुरू हो जाएगा. पिछली डब्ल्यूटीसी में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लगातार अपने मैच और सीरीज भी जीती, लेकिन उसके बाद फाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर भारतीय टीम की कोशिश होगी कि अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल तक का सफर तय किया जाए. साथ ही पिछली बार जो कमी रह गई थी, उसे दूर कर ट्रॉफी अपने नाम की जाए.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट : 4 से 8 अगस्त : ट्रेंट ब्रिज
दूसरा टेस्ट : 12 से 16 अगस्त : लॉर्डस
तीसरा टेस्ट : 25 से 29 अगस्त : हेडिंग्ले
चौथा टेस्ट : 2 से 6 सितंबर : द ओवल
पांचवां टेस्ट : 10 से 14 सितंबर : ओल्ड ट्रैफर्ड
भारतीय टीम : रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और अभिमन्यु ईश्वरन.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : प्रसिद्ध कृष्णा और अर्जन नागवासवाला.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved