img-fluid

शादी से दूल्हे को ही उठा ले गए किन्नर,लगाए हैरान करने वाले आरोप

August 01, 2021

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई जिले (Hardoi distric) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा दूल्हे (groom) की किंडनैपिंग हो जाने से शादी में हड़कंप मच गया।
किन्नरो न सिर्फ दूल्हे को शादी (marriage) से उठाया बल्कि उस पर उन्हें धोखा देने का भी आरोप लगाया है। दरअसल, दूल्हे का नाम इसरान (Isran) है,जोकि हरदोई जिले (Hardoi District) में स्थित कोतवाली शाहाबाद इलाके (kotwali Shahabad area)का रहने वाला था। इसरान (Isran) का निकाह (marrige) मौलागंज (Molaganj) निवासी एक युवती के साथ तय हुआ था, लेकिन बाद में युवक निकाह (Marriage) करने से आनाकानी करने लगा। हालांकि किसी तरह पुलिस (Police) की मदद से इसरान (Isran) ने निकाह (Marriage)  के लिए हामी भरी और निकाह (Marriage) शुरू हुआ। इसी बीच निकाह (Marriage) में किन्नर आ पहुंचे। लोगों को लगा कि ये लोग ऐसे ही आए होंगे , लेकिन निकाह (Marriage) के दौरान ही किन्नरों ने हंगामा कर दिया। [reloost]

किन्नरों ने दूल्हे (groom) पर आरोप लगाए कि इसरान (Isran) ने उनके एक साथी को धोखा दिया है। किन्नर का कहना है कि पिछले 3 साल से इसरान (Isran) उसके साथ रह रहा था और उसका लगातार शारीरिक शोषण करता चला रहा है। शादी की बात कहने पर वह टालमटोल करने लगा। इस दौरान उसने 10 लाख रुपए ले लिए और अब शादी से इंकार कर रहा है। यह बात सुनकर दोनों पक्षों के लोग सन्न रह गए। इसके बाद डर के मारे मौके से बराती-जनाती दोनों इधर-उधर हट गए। जानकारी के मुताबिक किन्नरों के तेवर देख दूल्हा भी उनके साथ चला गया है। जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सभी पक्षों को पुलिस थाने बुलाया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है। सबसे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद मामले पर कार्रवाई शुरू की जाएगी ।


Share:

मप्रः निजी स्कूलों में रिक्त सीटों पर द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया 4 अगस्त से

Mon Aug 2 , 2021
– 14 को आनलाइन लाटरी से होगा स्कूल का आवंटन – 4 से 11 अगस्त के बीच अपडेट की जा सकेगी स्कूल की चॉइस भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अन्तर्गत सत्र 2021-22 में निःशुल्क प्रवेश की प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया उपरांत गैरअनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में शेष रिक्त सीटों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved