img-fluid

राजबाड़ा से हटाई 135 दुकानें, लेकिन हालात वही के वही

August 01, 2021

राजबाड़ा के आसपास की एसोसिएशन आई सामने, कहा-स्मार्ट सिटी के तहत काम शुरू हो
इन्दौर।  राजबाड़ा (Rajbada) को आदर्श बाजार बनाने की मुहिम के चलते सभी व्यापारिक एसोसिएशन (Business Association) एक हो गई है। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का कहना है कि राजबाड़ा (Rajbada) को स्मार्ट सिटी (Smart City) के तहत रखते हुए यहां से 135 दुकानों को हटाया गया था, लेकिन यहां फिर से फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है, जिससे क्षेत्र बदरंग दिखने लगा है।


पिछले एक महीने से ज्यादा समय से राजबाड़ा क्षेत्र की व्यापारिक एसोसिएशन राजबाड़ा क्षेत्र को आदर्श बनाने की मुहिम छेड़े हुए हैं, लेकिन राजबाड़ा क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि जब तक पुलिस (Police) , प्रशासन (Administration) और नगर निगम (municipal Corporation)  उनका साथ नहीं देगा, तब तक यह मुहिम सार्थक नहीं होगी। आज इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन Retail Garments Association, बर्तन बाजार (Utensil Market), सराफा बाजार (Bullion Bazar) एसोसिएशन के व्यापारियों ने मीडिया के सामने बात रखी। उन्होंने कहा कि निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal)  के समक्ष उन्होंने अपनी बात रखी थी और यहां सड़क पर धंधा करने वालों और दुकानों की जगह असामाजिक तत्वों (Anti-Social Elements) द्वारा कब्जा किए जाने और उसे किराये पर दिए जाने की शिकायत की थी। इस पर वहां से अतिक्रमण तो हटाया गया, लेकिन बाद में फिर वे लोग वहीं आकर जम गए। व्यापारियों का कहना है कि निचले स्तर पर रिमूवल गैंग (Removal Gang) में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रश्रय उन्हें प्राप्त हैैं और इसी चक्कर में इस क्षेत्र को आदर्श बनाने में कठिनाई आ रही है। व्यापारियों ने कहा कि हम प्रशासन को हरसंभव सहयोग करने को तैयार है। इसी कड़ी में हमने अपने वाहन बाजार में नहीं लाने का निर्णय लिया, ताकि ग्राहकों के वाहन यहां आराम से आ-जा सके।

Share:

MP में भारी बारिश की चेतावनी, घर से सोच समझकर निकलें इन जिलों के लोग, Red Alert हुआ जारी

Sun Aug 1 , 2021
भोपाल: मध्य प्रदेश में झमाझम बरसात का सिलसिला जारी है. मौसम केंद्र भोपाल ने प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया और भिंड जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने लोगों से घर पर रहने और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved