• img-fluid

    सज्जन पलटे, बोले-मैंने कहा था अरुण खेती करने के कारण नहीं आए होंगे

  • August 01, 2021


    उपचुनाव के पहले कांग्रेस की राजनीति गर्म, खण्डवा को लेकर सबसे ज्यादा उठापटक
    इन्दौर।  उपचुनाव (By-election) के पहले कांग्रेस (congress) की मालवा-निमाड़ की राजनीति गर्म हो गई है। सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma)  द्वारा 29 जुलाई को भोपाल की बैठक में अरुण यादव (Arun Yadav) के नहीं आने पर उन्होंने कहा था, यादव राजनीति की खेती करते हैं। उसके बाद अरुण यादव (Arun Yadav) भी नाराज थे और पार्टी ने इस मामले में वर्मा से बात भी की थी। कल सज्जन अपने बयान से ही पलट गए और उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा नहीं, बल्कि यह कहा था कि अरुण यादव (Arun Yadav)  के पास एक हजार एकड़ जमीन और उनका कॉलेज भी है। खेती में व्यस्त होने के कारण वे बैठक में नहीं आए होंगे। खंडवा उपचुनाव (By-election) में एक से अधिक दावेदारों के मैदान में कूद जाने के बाद मालवा-निमाड़ की सियासत में गर्मी आ गई है। अरुण यादव (Arun Yadav)  के साथ ही यहां से निर्दलीय विधायक सुरेन्द्रसिंह शेरा की पत्नी, विधायक एवं खरगोन कांग्रेस अध्यक्ष झूमा सोलंकी, विधायक रवि जोशी आदि के नाम सामने आए हैं और यादव की उम्मीदवारी खटाई में पड़ गई है। कमलनाथ भी सर्वे के आधार पर टिकट देने की बात कह रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में यहां की राजनीति में उबाल आने की संभावना नजर आ रही है।


    नंदू भैया के बेटे के टिकट की वकालत
    सज्जन ने कहा कि नंदू भैया (Nandu Bhaiya) ने बहुत काम किया है और भाजपा को उनके बेटे हर्ष को टिकट देना चाहिए। जब उनसे पूछा कि क्या कांग्रेस (congress)  भी नंदू भैया के काम को मानती है तो उन्होंने तुरंत कहा कि मैंने कहा कि उन्होंने अपने संगठन में बहुत काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा काम करने वालों को भूल जाती है। वर्मा ने आडवाणी का नाम लिया और कहा कि देखो आज वो कहां है?
    रेसीडेंसी से बाहर आना पड़ा नेताओं को
    कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) ने मीडिया को बात करने के लिए रेसीडेंसी कोठी ( Residency Kothi) में बुलाया था। वर्मा और साधौ के आने के पहले शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, राजेश चौकसे, अमित चौरसिया पहुंच चुके थे, लेकिन बाद में बाकलीवाल के पास एक फोन आया और चौकसे से उन्होंने अकेले में बात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बाहर बात करने को कहा। बाद में सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) और विजयलक्ष्मी साधौ (Vijayalakshmi Sadho) ने कोठी के बाहर ही मीडिया से चर्चा की।

    Share:

    अगस्‍त माह में जन्‍म लेने वाले बच्‍चों में होती है यह खासियत, जानिए

    Sun Aug 1 , 2021
    वैसे तो जन्म का महीना आपके व्यक्तित्व के कई राज खोलता है। यह आपके गुण एवं दोषों के बारे में बताता है। फिर भी अगस्त माह में पैदा होने वाले जातक सूर्य प्रधान होते हैं। इन जातकों की जीवनशैली उच्चस्तरीय व वैभवशाली होती है। ऐसे जातक धार्मिक आस्था, माता-पिता के सेवक व गरीबों की सहायता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved