वैसे तो जन्म का महीना आपके व्यक्तित्व के कई राज खोलता है। यह आपके गुण एवं दोषों के बारे में बताता है। फिर भी अगस्त माह में पैदा होने वाले जातक सूर्य प्रधान होते हैं। इन जातकों की जीवनशैली उच्चस्तरीय व वैभवशाली होती है। ऐसे जातक धार्मिक आस्था, माता-पिता के सेवक व गरीबों की सहायता को हमेशा आगे होते हैं। वहीं अगस्त महीने (August Month) में जन्म लेने वाले बच्चाों का स्वभाव अलग ही होता है।
जिन बच्चों का जन्म अगस्त माह में होता है। उन जातकों के ऊपर शुक्र और शनि ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है। अगस्त माह में जन्मे लोगों को प्रशासनिक नौकरी में जल्दी सफलता मिलती है। किसी भी बात को अपनी तरफ धुमाना इन्हें बहुत अच्छे से आता है। इनकी चतुराई इनकी वाणी से साफ देखी जा सकती है। ज्योतिष के अनुसार अगस्त महीने में जन्मे लोग बहुत टैलेंटेड होते हैं। यह लोग बहुत मनी माइंडेड होते हैं। पैसे के लेन-देन में बहुत दिमाग लगाते हैं और बहुत सोच-समझकर खर्च करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved