दुबई। अमेरिकी नौसेना (US Navy)के विस्फोटक उपकरण संबंधी विशेषज्ञों (Explosive Device Specialists) का मानना है कि अरब सागर (Arabian Sea) में ओमान तट के पास तेल टैंकर पर ड्रोन हमला (Drone attack on oil tanker off Oman coast) किया गया है।
इस हमले के दौरान उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। तेल टैंकर ‘मर्सर स्ट्रीट’ पर हुआ हमला(Oil tanker ‘Mercer Street’ attacked) ईरान के साथ एटमी समझौता टूटने को लेकर पैदा हुए तनाव के चलते क्षेत्र में व्यावसायिक नौवहन पर कई वर्षों बाद पहला ज्ञात घातक हमला है।
इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन इस्राइली अधिकारियों ने ईरान पर ड्रोन हमला करने का आरोप लगाया है। ईरान ने प्रत्यक्ष रूप से हमले को स्वीकार नहीं किया है लेकिन यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब तेहरान पश्चिम के साथ और भी सख्त रुख अपनाने की ओर अग्रसर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved