नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। आज कोरोना के मामले में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, 541 लोगों की मौत हो गई। शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक दिन में 41, 649 नए मामले सामने आए थे, जबकि 593 लोगों की जान चली गई थी। वहीं रविवार को 41,831 नए मामले सामने आए हैं। देश में बीते 24 घंटे में 39, 258 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। वहीं, 17, 89, 412 लोगों का टेस्ट हुआ है।
केरल में तेजी से बढ़ रहे केस
इनमें से आधे से ज्यादा केस एक राज्य से हैं। केरल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केरल में एक दिन में 20, 624 मामले सामने आए हैं। हालांकि, केरल में दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन लागू है, फिर भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बता दें कि केरल में ईद के मौके पर पाबंदियों में ढील दी गई थी, जिसके बाद से यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, कर्नाटक में भी 1, 987 मामले, तमिलनाडु में 1,986,आंध्र प्रदेश में 2, 058 और महाराष्ट्र में 6, 959 मामले सामने आए हैं।
COVID19 | India reports 41,831 new cases, 541 deaths and 39,258 recoveries in the last 24 hours; Recovery Rate currently at 97.36% pic.twitter.com/67a2J7IW7g
— ANI (@ANI) August 1, 2021
कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.36 फीसदी
देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3,16,55, 834 हो चुकी है, जिनमें 3,08,20,521 मरीज ठीक हो गए। वहीं कुल मौत का आंकड़ा 4,24,351 पहुंच चुका है। राहत की बात यह है कि देश में अब तक 47,02,98, 596 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर फिलहाल 97.36 फीसदी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved