भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home and Cooperation Minister Amit Shah) से मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार देर शाम ट्वीट पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से उनके निवास में सौजन्य भेंट की और महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा की।
बतादें कि मुख्यमंत्री चौहान का तीन दिन में दिल्ली का यह दूसरा दौरा है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्यप्रदेश में बड़ा फेरबदल हो सकता है।
मुख्यमंत्री शिवराज गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे और शुक्रवार सुबह ही भोपाल लौटे थे। इसके बाद वे शनिवार शाम को फिर दिल्ली पहुंच गए और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उन्होंने मुलाकात की। इस मुलाकात के मीडिया में जबरदस्त चर्चा है। माना जा रहा है कि प्रदेश के लिए भाजपा कोई बड़ा फैसला ले सकती है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved