जबलपुर। षडयंत्र रचकर व्यवसाय के नाम पर लाखों रूपये का चूना लगाने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ अधारताल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। थाना अधारताल में मो. युनुस अंसारी उम्र 39 वर्ष निवासी जवाहर गंज वार्ड नरघैया थाना कोतवाली ने लिखित शिकायत की कि उसकी पारिवारिक व्यवसायिक पहचान जान पहचान अजीज खान एंव बदल खान सेहै जान पहचान होने का फायदा उठाकर इनके द्वारा पूर्व में योजना बनाकर षडयंत्र रचकर उससे व्यवसाय के नाम पर 2 वर्ष पूर्व लाखों रूपये लिये गये। काफी समय बीत जाने के बाद जब उसने बात की तो टालमटोल करने लगे, संदेह होने पर उसने अपने पैसे वापस मांगे तो अजीज खान एंव बदल खान द्वारा पैसा नहीं दिया गया। झूठा आश्वासन देते रहे। दोनों के द्वारा षडय़त्र पूर्वक उसका पैसा हड़प कर लिया गया है। अजीज खान एंव बदल खान द्वारा उसे 4 ब्लैंक चैक दिये जो कि बैंक द्वारा मान्य नहीं किये गये, और बताया कि यह चैक बहुत पहले ही बंद हो गये हैं । बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी प्रवृति के हैं जिनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 का मामला थाना हनुमानताल में पंजीबद्ध है। जब भी वह इनसे पैसेें मांगने जाता तो वे अपनी पत्नी को आगे कर देते तथा विवाद करते एवंझूठे प्रकरण में फसा कर जेल भेजने की धमकी देते थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पतासाजी के प्रयास शुरु कर दिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved