• img-fluid

    पिता ने बेटी से रेप की कोशिश की, बहनों की समझाइश पर पीडि़ता ने प्रकरण दर्ज कराया

  • July 31, 2021

    • फरियादिया के रिश्तेदारों ने साथ देने से किया इनकार, चुप रहने की दी थी हिदायत

    भोपाल। कोतवाली इलाके में रहने वाली युवती को उसके ही सगे पिता ने हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर पीडि़ता के साथ मारपीट की और उसे गाली ग्लोच कर घर से निकालने की धमकी दी गई। फरियादिया ने मामले की शिकायत ननिहाल वालों से की तो उसका साथ नहीं दिया गया, उसे चुप रहने की सलाह दी गई। वहीं युवती की दो छोटी बहनों को भी मामले की जानकारी थी, उन्हें डर था कि पिता उनके साथ भी गलत कार्य कर सकता है। जिसके बाद उन्होंने बड़ी बहन को पुलिस की मदद लेने के लिए राजी किया। जिसके बाद लड़की थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
    एसआई अर्शिया सिद्धिकी ने बताया कि 21 साल की युवती कोतवाली थाना क्षेत्र में रहती है। परिवार में उसकी मां के अलावा दो छोटी बहन है। युवती ने बताया कि मां को पैरों में संक्रमण होने के कारण पूरे शरीर में फैल गया है। मां पूरे समय बेडरेस्ट पर रहती हैं। पिता मुंबई में बिजनेसमैन हैं। मां की तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर वह भोपाल आया हुआ है और मां का इलाज करा रहा है। पीडि़ता का आरोप है कि उसका पिता उस पर बुरी नजर रखता है। गत 16 जून को पिता ने उसके साथ गंदी हरकत की। पिता न्यूड था और उसने बेटी के भी कपड़े उतारने का प्रयास किया। बेटी ने विरोध किया तो पिता ने उसके साथ मारपीट की। बेटी ने अपने ननिहाल पक्ष को घटना की जानकारी दी, लेकिन उन्होंने भी उसका साथ नहीं दिया। दो छोटी बहनें और वह डरी हुई थी। लिहाजा वह पुलिस को शिकायत नहीं कर सकी। दोनों बहनों को डर था कि पिता उनके साथ भी गलत हरकत कर सकता है। छोटी बहनों ने बड़ी बहन का हौसला अफ जाई की। इसके बाद मामला पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर बलात्कार के प्रयास, छेड़छाड़, गालीगलौज और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।

    Share:

    Home Delivery की आड़ में घर-घर पहुंचा दी असली Brand की नकली शराब

    Sat Jul 31 , 2021
    भोपाल। प्रदेश में कोरोना (Corona) काल में सभी तरह की गतिविधियों पर बंदिशें लगा दी थीं, लेकिन आबकारी विभाग (Excise Department) शराब की विक्री बढ़ाने पर पूरी तरह से मेहरबान रहा। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच ही आबकारी विभाग शराब की होम डिलेवरी स्कीम (Home Delivery Scheme) तैयार कर ली थी, लेकिन सरकार ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved