• img-fluid

    Shilpa Shetty के सपोर्ट में आए Hansal Mehta, कहा- अच्छे वक्त में सब पार्टी करते हैं, लेकिन बुरे वक्त में…

  • July 31, 2021

    नई दिल्ली: राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि अभी तक शिल्पा के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. इसी बीच फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आए हैं. उन्होंने ऐसे वक्त में शिल्पा को अकेले छोड़ने की लोगों से अपील की है.

    ‘बिना फैसला आए लोग बताते हैं गुनहगार’
    हंसल (Hansal Mehta) ने हाल ही में एक ट्वीट किया, ‘अगर आप शिल्पा के लिए खड़े नहीं हो सकते तो कम से कम उन्हें अकेला छोड़ दें. उन्हें प्राइवेसी दीजिए. ये बहुत गलत बात है कि बिना कोर्ट के फैसला आए लोग किसी को भी गुनहगार बता देते हैं.’

    बॉलीवुड सेलेब्स पर साधा निशाना
    इसके बाद हंसल (Hansal Mehta) ने बाकी सेलेब्स पर निशाना साधा जो शिल्पा के सपोर्ट पर नहीं बोल रहे हैं. हंसल ने लिखा, ‘अच्छे समय पर सभी साथ में आकर पार्टी करते हैं. बुरे वक्त पर सभी चुप हैं. बिना सच के पता चले पहले ही नुकसान हो जाता है.’

    ‘कैरेक्टर पर करते हैं सवाल’
    हंसल (Hansal Mehta) ने आगे लिखा, ‘अगर किसी सेलिब्रिटी के खिलाफ कोई आरोप लगता है तो लोग पहले से ही उनको लेकर फैसला सुना देते हैं. उनके करेक्टर पर सवाल खड़े करते हैं और फालतू की गॉसिप करते हैं. ये है चुप्पी की कीमत.’

    क्या है मामला
    गौरतलब है कि इस साल फरवरी में पोर्नोग्राफी रैकेट केस का भंडाफोड़ मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने हुआ था. जब क्राइम ब्रांच को पता चला कि इस केस के तार मशहूर बिजेनसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) से जुड़े हुए हैं तो इसकी जांच की जाने लगी. पांच महीने की जांच के बाद क्राइम ब्रांच को पुख्ता सबूत मिले जिसके आधार पर राज को गिरफ्तार किया गया.

    Share:

    Jabalpur में पकड़ाया फर्जी पत्रकारों का गिरोह

    Sat Jul 31 , 2021
    ग्वारीघाट थाने में लूट और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला जबलपुर। क्राइम ब्रांच, हिन्दू धर्मसेना, फर्जी पत्रकार बन लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ब्लैकमेलिंग और लूट की घटनाओं को अंजम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को और पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध ग्वारीघाट पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved