• img-fluid

    Huawei ने लॉन्‍च की अपनी नई स्‍मार्टवाच और फिटनेस बैंड, मिलेंगे कमाल के फीचर्स, जान लें कितनी है कीमत

  • July 31, 2021


    नई दिल्ली। प्रीमियम टेक ब्रैंड Huawei ने अपनी नई स्मार्टवॉच Huawei Watch GT 2 Pro और फिटनेस बैंड Huawei Band 6 Pro लॉन्च कर तहलका मचा दिया है। जी हां, हुवावे की नई स्मार्टवॉच ECG सपोर्ट के साथ है, जो कि यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। वहीं, हुवावे बैंड 6 प्रो को बॉडी टेंपरेटर मॉनिटर और SpO2 मॉनिटर समेत कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है। हुवावे की इस स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड लॉन्च का काफी समय से इंतजार हो रहा था और अच्छी बात यह है कि इन्हें लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

    कीमत 
    नई स्मार्टवॉच Huawei Watch GT 2 Pro ECG को कंपनी ने चीन में करीब 35,500 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं फिटनेस बैंड Huawei Band 6 Pro को करीब 5200 रुपये में लॉन्च किया गया है। हुवावे की नई स्मार्टवॉच को सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन और हुवावे बैंड 6 प्रो को मैजिक नाइट ब्लैक और माइका ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया है। अगले महीने हुवावे के इन दोनों प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू हो जाएगी। आने वाले समय में हुवावे की नई स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।



    खूबियों की भरमार
    Huawei Watch GT 2 Pro ECG की खूबियों की बात करें तो इसमें 1.39 इंच का AMOLED कलर डिस्प्ले दिया गया है, जो कि राउंड डायल में है। इसके डिस्प्ले का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 454×454 पिक्सल है। इस स्मार्टवॉच में ECG सपोर्ट के साथ ही ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर, स्लीर स्ट्रेस मॉनिटर, Kylin A1 प्रोसेसर, 4GB स्टोरेज, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ ही कई और खास खूबियां हैं। वहीं बैटरी की बात करें तो हुवावे का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 12 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

    कई शानदार खूबियों से लैस है यह फिटनेस बैंड
    Huawei Band 6 Pro की खूबियों की बात करें तो इसमें 1.47 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिससे सिंगल चार्ज पर 14 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फिटनेस बैंड में SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटर और बॉडी टेंपरेचर मॉनिटर के साथ ही 96 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है।

    Share:

    हड़ताल, कलेक्ट्रेट के कामकाज की हालत और बिगड़ेगी

    Sat Jul 31 , 2021
    राजस्व निरीक्षकों ने पटवारियों का काम करने से किया इनकार, सोमवार से सामूहिक हड़ताल इंदौर।  इंदौर सहित पूरे प्रदेश के पटवारियों (Patwaris) द्वारा सरकार के खिलाफ काला मास्क व काली पट्टी बांधकर ( black band protest) विरोध करने के बाद 2 अगस्त को जहां सामूहिक हड़ताल (mass strike) पर जाने की तैयारी की है, वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved