• img-fluid

    इंदौर और भोपाल में करोड़ों की ठगी, गुडग़ांव के सिक्योरिटी गाड्र्स के खातों में पैसे जमा

  • July 31, 2021

    • इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का राजफाश
    • चाइनीज युवतियों ने प्रेमजाल फैलाया…इंदौर-भोपाल के तीन लोगों को फंसाया

    इंदौर। पिछले दिनों शराब  (Liquor) और मसाले में इन्वेस्टमेंट (Investment) के नाम पर इंदौर (Indore)के दो और भोपाल (bhopal) के एक व्यापारी (Traders) से करोड़ों की ठगी (Fraud) करने वाले एक गिरोह (Gang) का राज्य साइबर सेल (Cyber cell) द्वारा पर्दाफाश किए जाने के बाद पूछताछ में पता चला कि गिरोह (Gurgaon) ने ठगी (Fraud) का पैसा गुडग़ांव (Gurgaon) के आधा दर्जन सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के खाते में जमा कराया है। इनके खाते एक वकील ने खुलवाए थे, जिसे गिरफ्तार (Arrested)कर लिया गया है। जिस कंपनी (Company)  ने महिलाओं के माध्यम से दोस्ती कर इन लोगों को ठगा था वह चीन की कंपनी है।
    राज्य साइबर सेल की टीम ने कुछ दिन पहले दिल्ली और एनसीआर से एक गिरोह को गिरफ्तार किया था। इन लोगों ने बताया था कि ये लोग विदेशी लड़कियों के माध्यम से बड़े उद्योगपतियों से ऑन लाइन प्लेटफार्म के माध्यम से दोस्ती करते है और फिर ये युवतियां उन्हें मसाले और शराब के व्यापार में इन्वेस्ट करने के लिए अपने जाल में फंसाती हैं। इसके बाद इन लोगों से ऑन लाइन पैसा जमा करवाया जाता है। इस तरह की ठगी के तीन लोग शिकार हुए है। इसमें भोपाल के एक व्यापारी के साथ एक करोड़ की ठगी हुई है। जबकि इंदौर के एक शराब ठेेकेदार से 26 लाख और दूसरे से 7 लाख की ठगी हुई है। जब पुलिस टीम ने पैसा कहां गया इसकी जांच की तो पता चला कि यह गुडग़ांव में आधा दर्जन लोगों के खाते में गया है। जब टीम वहां पहुंची तो पता चला कि ये सभी सिक्योरिटी गार्ड हैं और इनके बैंकों में खाते एक वकील के माध्यम से खुलवाए गए हैं। इस पर टीम ने वकील को भी गिरफ्तार कर लिया है। बाद में सिक्योरिटी गार्ड के खातों से यह पैसा एक चाइनीज कंपनी के खाते में गया है। अब वकील से इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस की जांच में पता चला था कि यह सब एक चाइनीज कंपनी कर रही है। इसमें संपर्क करने वाली लड़कियां भी चाइनीज ही प्रतीत होती हैं।


    एडवाइजरी के बाद अब इस तरह हो रही है देशभर में ठगी
    अब तक शहर में पैसा इंनवेस्ट करने के नाम पर एडवाइजरी कंपनियों (advisory companies) लोगों से ठगी (Fraud) कर रही थी। इंदौर में तो एडवाइजरी कंपनियों (advisory companies) की बाढ़ आ गई थी। इन कंपनियों  (Company) ने लोगों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी की। पुलिस ने कई कंपनियों के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी ली। लेकिन अब इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी का यह नया तरीका पूरे देश में चल रहा है। सबसे ज्यादा एडवाइजरी कंपनियां विजय नगर, लसूडिय़ा और पलासिया क्षेत्र में बताई जा रही हैं।

    Share:

    इस देश में है अजीबो गरीब नियम, शादी के बाद तीन दिनों तक Toilet नहीं जा सकते दूल्हा-दुल्हन

    Sat Jul 31 , 2021
    डेस्क: शादी किसी भी धर्म या संस्कृति के लोगों के जीवन में बहुत महत्व रखती है. इसलिए इसे खास बनाने के लिए दुनियाभर में अलग-अलग तरह के रीति-रिवाज और रस्में निभाई जाती हैं. लेकिन कुछ रस्में ऐसी भी होती हैं जो आपको अचरज में डाल देती हैं. आज हम आपको एक देश की ऐसी ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved