शंघाई। चीन(China) में सीमा शुल्क अधिकारियों (Customs Officials) ने अरुणाचल प्रदेश को भारत के हिस्से (Arunachal Pradesh as part of India) के रूप में दिखाने वाले दुनिया के नक्शों की एक बड़ी खेप जब्त (A large consignment of maps seized) की है। इन नक्शों (Maps) का निर्यात किया जाना था। चीन दक्षिण तिब्बत के हिस्से के रूप में पूर्वोत्तर भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश पर दावा करता है। इसे भारत ने दृढ़ता से खारिज कर दिया है। भारत का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश इसका अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है।
जानकारी के मुताबिक शंघाई के पुडोंग हवाई अड्डे (Shanghai’s Pudong Airport) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने निर्यात किए जाने वाले इन नक्शों को जब्त किया। इन पर बेड क्लाथ लिखा हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved