img-fluid

MP में कोरोना के मामलों में घट-बढ़ देखने को मिलने लगी  

July 31, 2021


भोपाल
। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 10 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 19 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों (infected) की कुल संख्या 07 लाख, 91 हजार, 806 हो गई है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 10,513 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।



बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 73,025 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 10 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,91,806 हो गई। नये मामलों में छतरपुर के तीन, इंदौर और उज्जैन के दो-दो तथा भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। राज्य में आज लगातार दूसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां दो दिन से मृतकों की संख्या 10,513 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल 1,43,55,902 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,91,806 प्रकरण पाजीटिव पाए गए। इनमें से 7,81,172 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 19 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। वर्तमान में यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 121 है।

Share:

तीन महीने बाद आमने-सामने बैठेंगे भारत-चीन के सैन्य कमांडर

Sat Jul 31 , 2021
– हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा हाइट्स क्षेत्रों से विस्थापन पर चर्चा होने की उम्मीद नई दिल्ली। लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार भारत और चीन (India and China) के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता (Corps Commander Level Talks) का दिन और समय तय हो गया है। दोनों देशों के सैन्य कमांडर लगभग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved