• img-fluid

    बारिश के मौसम में बालों की केयर में न करें लापरवाही, रूखे-बेजान बालों की ऐसे करें देखभाल

  • August 28, 2024


    बारिश के मौसम (rainy season) में बालों का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है। इस मौसम में बाल ज्यादा झड़ने लगते हैं, साथ ही बालों में फंगस और डैंड्रफ होने का खतरा भी ज्यादा रहता है। रूखे और बेजान बाल (lifeless hair) देखने में अच्छे नहीं लगते साथ ही आपकी ओवरऑल खूबसूरती भी कम करते हैं। इस मौसम में बार-बार बारिश आती है जिसकी वजह से बाल कई बार पूरा दिन गीले रहते हैं ऐसे में बाल चिपचिपे हो जाते हैं। इस मौसम में बालों की खास देखभाल करने की जरूरत है, ताकि आपके बाल शाइनी और खूबसूरत दिखें। आइए जानते हैं कि बरसात में बालों की देखभाल कैसे करें।

    बालों के लिए सही शैंपू का चुनाव करें:
    मॉनसून में बालों की चिपचिपाहट ज्यादा रहती है, इस चिपचिपाहट से छुटकारा पाने के लिए आप अपने बालों को हर दिन वॉश करें। बरसात में कैमिकल बेस शैंपू (chemical base shampoo) का इस्तेमाल करने से परहेज करें।

    बालों को नीचे से ड्राई करें:
    बालों को मज़बूत और शाइनी बनाना चाहते हैं तो बालों को सही तरह से ड्राई करने की आदत डालें। बालों को सुखाने के लिए बालों को आगे की ओर झुकाएं और उल्टा करके उन्हें जड़ से ब्लो-ड्राई (blow-dry) करना शुरू करें। ऐसा करने से बालों की जड़ें स्कैल्प पर से ऊपर उठती हैं और बालों का वॉल्यूम बढ़ जाता है जिससे बाल घने नज़र आते हैं।



    ड्राई शेंपू का इस्तेमाल करें:
    जिन लोगों का स्कैल्प पहले से ही ड्राई रहता है उनके लिए मॉनसून बेहद परेशान करने वाला होता है। मॉनसून में नियमित रूप से शैम्पू और स्कैल्प को साफ रखना जरूरी है। ड्राई शैम्पू एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेते हैं और आपके पतले, लंबे बालों में टैक्सचर और वॉल्यूम बढ़ा देते हैं, जिससे मॉनसून में बालों की खूबसूरती बढ़ जाती है।

    हेयर स्टाइल का ध्यान रखें:
    मॉनसून में आप कोई भी हेयरस्टाइल (hairstyle) बना लें बाल सपाट ही दिखते हैं। मॉनसून में लंबे बालों के लिए लेयर कट हेयरस्टाइल चुनना बेस्ट ऑप्शन है। इस स्टाइल से बालों का टैक्सचर और वॉल्यूम बढ़ जाता है और बाल घने और खूबसूरत दिखते हैं। अगर आप अपने लंबे बालों को काटना नहीं चाहतीं, तो हाइलाइट्स कराएं और अपने लंबे बालों की खूबसूरती बढ़ाएं।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    महिला टी20 विश्व कप 2024: हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम घोषित

    Wed Aug 28 , 2024
    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने मंगलवार को यूएई (UAE) में होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2024 (Women’s T20 World Cup 2024) के लिए 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम (Indian team of 15 players) की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved