img-fluid

दूध की डेयरी से शराब और सेना की रम की होम डिलेवरी करता था शख्स

July 30, 2021

ग्वालियर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले से चौंकाने वाली खबर आई है. एक शख्स अपनी डेयरी से ही शराब की होम डिलेवरी कर रहा था. वह बाकायदा फोन पर उसका ऑर्डर ले रहा था. उसने लोगों को केवल सेना के लिए उपलब्ध वरमुंडा रम की भी डिलेवरी की है. मामले का खुलासा होने के बाद आबकारी विभाग ने संचालक को गिरफ्तार कर उसके ठिकानों पर छापा मारा है.

सरकार शराब की ऑनलाइन होम डिलेवरी का खाका भी तैयार नहीं कर पाई है कि ग्वालियर के डेयरी संचालक अजीत सिंह यादव ने ग्राहकों को इसकी होम डिलेवरी का अवैध कारोबार शुरू कर दिया. उसकी डेयरी मुरार स्थित मिलिट्री एरिया में है. उसके इस अवैध कारोबारी की जानकारी लगते ही मुखबिर उसके पीछे लग गए. मुखबिर को पता चल गया कि अजीत सिंह फोन पर ऑर्डर बुक कर ग्राहक के घर पर शराब उपलब्ध कराता है.

आबकारी की टीम ने बुक की शराब
मुखबिर से खबर मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने अजीत यादव से संपर्क किया और फोन पर शराब का ऑर्डर बुक किया. अजीत ने मिलट्री हॉस्पिटल चौराहा पर ग्राहक बनकर खड़ी आबकारी टीम को रम की एक बोतल उपलब्ध कराई. इसके बाद टीम ने गुरुवार शाम को उसके यहां छापामार कार्रवाई की.


वरमुंडा रम की भी पेटी मिली
आबकारी विभाग ने दूध डेयरी संचालक अजीत के घर जब छापा मारा तो वहां अंग्रेजी शराब की 6 पेटी मिलीं. इनमें से 2 पेटी हरियाणा में बिकने के लिए बनी शराब थी. वहीं मिलट्री कंटेनमेंट एरिया में मिलिट्री परिवारों के लिए बिकने वाली वरमुंडा रम की एक पेटी बरामद हुई. शराब की कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी अजीत सिंह मोबाइल फोन पर ऑर्डर लेकर ग्राहकों को घर पर ही शराब उपलब्ध कराने का गौरखधंधा लंबे समय से कर रहा था.

इन बिंदुओं को तलाश रही पुलिस
आरोपी अजीत यादव के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आबकारी विभाग आरोपी से पूछताछ कर रहा है. मिलिट्री के लिए बिकने वाली वरमुंडा रम अजीत के ग्राहकों की खास पसंद थी. आबकारी सब इंस्पेक्टर मनीष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के पास से रजिस्टर और डायरी बरामद हुई है. वहीं उसका फोन भी जब्त किया गया है, जिससे कॉल डिटेल के जरिए इसके नेटवर्क को खंगाला जाएगा. आबकारी विभाग आरोपी अजीत से पूछताछ कर रही है कि आखिर मिलिट्री एरिया की रम और हरियाणा की शराब उसे कौन उपलब्ध कराता था.

Share:

अजय माकन का बड़ा बयान, कहा- कई मंत्री पद छोड़कर संगठन में करना चाहते हैं काम

Fri Jul 30 , 2021
जयपुर. राजस्थान के सियासी संकट (Rajasthan Political Crisis) को सुलझाने के लिए जयपुर आए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने आज बड़ा बयान दिया है. दो दिन तक विधायकों और आज संगठन के पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद माकन ने कहा कि संवाद के दौरान कई मंत्रियों ने मंत्री पद छोड़कर संगठन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved