• img-fluid

    मेडिकल पाठ्यक्रमों के दाखिले में पिछड़ों के आरक्षण को मायावती ने बताया चुनावी स्वार्थ का फैसला

    July 30, 2021


    लखनऊ। मोदी सरकार (Modi govt.) का मेडिकल पाठ्यक्रमों (Medical courses) के दाखिले (Admission) में पिछड़ों को 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से पिछड़ों गरीब को 10 प्रतिशत आरक्षण (Reservation) देने के फैसले पर बहुजन समाज पार्टी(BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने निशाना साधा और कहा यह चुनावी राजनीतिक स्वार्थ (Electoral interest) हेतु लिया गया फैसला (Decision) लगता है।


    मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा, “देश में सरकारी मेडिकल कालेजों की आल-इण्डिया की यूजी व पीजी सीटों में ओबीसी कोटा की घोषणा काफी देर से उठाया गया कदम है। केन्द्र सरकार अगर यह फैसला पहले ही समय से ले लेती तो इनको अबतक काफी लाभ हो जाता, किन्तु अब लोगों को यह चुनावी राजनीतिक स्वार्थ हेतु लिया गया फैसला लगता है।”
    उन्होंने आगे लिखा, “बीएसपी बहुत पहले से सरकारी नौकरियों में एससी, एसटी व ओबीसी कोटा के बैकलॉग पदों को भरने की माँग लगातार करती रही है, किन्तु केन्द्र व यूपी सहित अन्य राज्यों की भी सरकारें इन वर्गों के वास्तविक हित व कल्याण के प्रति लगातार उदासीन ही बनी हुई हैं, यह अति दु:खद है।”

    ज्ञात हो कि मोदी सरकार ने मेडिकल एजुकेशन में ऑल इंडिया कोटे के तहत ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले पर मुहर लगा दी है। दोनों वर्गों को इसी सत्र से आरक्षण का फायदा मिलेगा।

    Share:

    इन राशि वालों पर 7 साल तक नहीं रहेगी शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव, मेहरबान रहेंगे शनिदेव

    Fri Jul 30 , 2021
    नई दिल्ली। सभी नौ ग्रहों में शनि ग्रह सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं, जिस कारण से जातकों पर इनका प्रभाव काफी लंबे समय रहता है। शनि किसी एक राशि से दूसरी राशि में अपना स्थान बदलने के लिए ढाई वर्ष का समय लेते हैं। जब शनि एक राशि से दूसरी राशि में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved